दिल्ली में 28 जून से खुलेंगे जिम और योग संस्थान, अब शादियों में शामिल हो सकेंगे 50 लोग, अनलॉक की नई गाडइलाइन जारी,  

देश की राजाधनी दिल्ली में कोरोना के केस घटने की वजह से अनलॉक प्रक्रिया में लागू प्रतिबंधों में ढ़ील दी गयी है। दिल्ली में सोमवार से जिम और योग सेंटर को 50 परसेंट लोगों की कैपिसिटी के साथ खोलने के आदेश दिये गये हैं। सोमवार 28 जून से मैरेज हॉल, बैनक्विट हॉल और होटल में 50 लोगों के साथ शादी समारोह की इजाजत दी गई है। 

दिल्ली में 28 जून से खुलेंगे जिम और योग संस्थान, अब शादियों में शामिल हो सकेंगे 50 लोग, अनलॉक की नई गाडइलाइन जारी,  

नई दिल्ली। देश की राजाधनी दिल्ली में कोरोना के केस घटने की वजह से अनलॉक प्रक्रिया में लागू प्रतिबंधों में ढ़ील दी गयी है। दिल्ली में सोमवार से जिम और योग सेंटर को 50 परसेंट लोगों की कैपिसिटी के साथ खोलने के आदेश दिये गये हैं। सोमवार 28 जून से मैरेज हॉल, बैनक्विट हॉल और होटल में 50 लोगों के साथ शादी समारोह की इजाजत दी गई है। 
डीडीएमए ने ऐलान किया है कि दिल्ली के बार भी 50 प्रतिशत सीटिंग कपैसिटी के साथ खुलेंगे। बार को दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। अनलॉक की नई गाईडलाइन 28 जून को सुबह पांच बजे सेपांच जुलाई या अगले आदेश तक जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन में डीडीएमए ने किसी भी तरह की छूट नहीं दी है।हां पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 2.05 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, यह अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। हेल्थ मिनिस्टरी की ओर से शेयर किये गये आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 परसेंट हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मात्र 85 नये मामले सामने आये हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है। इसी वजह से दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की प्रक्रिया जारी है।