बिहार में सुशासन, भागलपुर DM के पैतृक घर सुपौल में चोरी

भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन के सुपौल स्थित घर में चोरी हो गयी है। कुछ महीनों के अंदर दूसरी बार चोरी हुई है। डीएम के घर में चोरी से बिहार में सुशासन की पोल खुल रही है। सवाल उठ रहे हैं कि जब डीएम का घर सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों का क्या होगा? 

बिहार में सुशासन, भागलपुर DM के पैतृक घर सुपौल में चोरी
डीएम भागलपुर सुब्रत कुमार सेन(फाइल फोटो)।
  • जिलाधिकारी का घर ही नहीं है चोरों से सुरक्षित
  • आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे

पटना। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन के सुपौल स्थित घर में चोरी हो गयी है। कुछ महीनों के अंदर दूसरी बार चोरी हुई है। डीएम के घर में चोरी से बिहार में सुशासन की पोल खुल रही है। सवाल उठ रहे हैं कि जब डीएम का घर सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों का क्या होगा? 

सारण के डीएम रहे सुब्रत कुमार सेन कोदो दिन पहले ही भागलपुर डीएम का बनाया गया है। श्री सेन का सुपौल जिले के राघोपुर पुलिस स्टेशन एरिया के सिमराही बाजार में पैतृक घर है। यह घर महीनों से बंद पड़ा है। वहां ताला लटक रहा था। आसपास के लोगों ने शनिवार की सुबह घर का ताला टूटा हुआ देखो तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों ने घर के मेन गेट ही नहीं अंदर सभी कमरों के ताले भी तोड़ डाले हैं। घर में रखा सारा सामान चोरी कर ले गये हैं। हालांकि चोरी गए सामानों की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। चोरों ने सारे कमरों का ताला तोड़कर एक-एक चीज को खंगाला है। पुलिस को आशंका है कि चोरी शुक्रवार की रात में हुई। पुलिस डीएम के घर के टूटे तालों की जगह नये ताले लगा दिये हैं।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 
जिलाधिकारी के भाई पहुंचे
राघोपुर पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि डीएम के भाई मौके पर पहुंच छानबीन की। चोरी बारे में डीएम और उनके परिजनों को खबर दे दी गयी है।