Gangs of Wasseypur Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग का शूटर रबीउल गिरफ्तार, व्यापारी पर हमले की साजिश नाकाम

धनबाद पुलिस ने वासेपुर गैंग के शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उसने शहाबुद्दीन सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल होने की बात कबूली और व्यापारी पर हमले की साजिश का खुलासा किया।

Gangs of Wasseypur Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग का शूटर रबीउल गिरफ्तार, व्यापारी पर हमले की साजिश नाकाम
प्रिंस खान गैंग पर पुलिस का शिकंजा।

धनबाद। वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके भाई गोपी खान के शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को पुलिस ने सोमवार रात दामोदरपुर इलाके से हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद व्यापारी पर हमले की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : अविनाश कुमार बने झारखंड के चीफ सेकरेटरी, पदभार संभाला

पुलिस ने उसके पास से 38 एमएम बोर का छह चक्रीय पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की। रबीउल ने पूछताछ में कबूला कि वह प्रिंस खान-गोपी खान गैंग के लिए काम करता है। अक्टूबर 2024 में जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी मर्डर केस रबीउल शामिल था। वारदात के दौरान बाईक चला रहा था। इसके अलावा चक्रधरपुर और उड़ीसा के बड़वील इलाके में हत्या और रंगदारी के कई मामलों में वह वांछित है। रबीउल ने पुलिस को बताया कि सोमवार को ही गोपी खान के करीबी ऋतिक खान ने उसे पिस्टल और बाइक उपलब्ध करायी थी। उसे कहा गया था कि तीन घंटे बाद उसका टारगेट बताया जायेगा। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से वह दामोदरपुर इलाके में ही दबोच लिया गया और व्यापारी पर हमले की साजिश नाकाम हो गयी।
डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने बताया कि पूजा की भीड़ में सतर्क पुलिस कार्रवाई से धनबाद शहर एक बड़ी आपराधिक घटना से बच गया। मामले में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान और गिरफ्तार शूटर रबीउल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।