सिंफर के पांच साइंटिस्ट वर्ल्ड के शीर्ष 2% साइंटिस्ट्स के लिस्ट में, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की लिस्ट

सिंफर के पांच साइंटिस्ट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड के टॉप 2% साइंटिस्ट्स की लिस्ट में शामिल किये गये हैं। सिंफर डायरेक्टर डॉ पी के सिंह ने यह यह जानकारी दी। डायरेक्टर ने इसे बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि यह सिंफर की हाइलेवल एवं गुणवत्तायुक्त शोध व अनुसंधान का परिणाम है।

सिंफर के पांच साइंटिस्ट वर्ल्ड के शीर्ष 2% साइंटिस्ट्स के लिस्ट में, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की लिस्ट

धनबाद। सिंफर के पांच साइंटिस्ट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड के टॉप 2% साइंटिस्ट्स की लिस्ट में शामिल किये गये हैं। सिंफर डायरेक्टर डॉ पी के सिंह ने यह यह जानकारी दी। डायरेक्टर ने इसे बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि यह सिंफर की हाइलेवल एवं गुणवत्तायुक्त शोध व अनुसंधान का परिणाम है।

पटना: एक करोड़ से अधिक की ठगी करनेवाला नवादा का साइबर क्रिमिनल अरेस्ट

र्ल्ड की टॉप 2% लिस्ट में मान्यता इंस्टीच्युट के लिए बहुत गर्व की बात

डॉ पीके सिंह ने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष विश्व के टॉप टू परसेंट साइंटिस्टों की लिस्ट जारी करता है। सिंफर के पांच साइंटिस्ट ने अपने उत्कृष्ट कार्य व अथक परिश्रम से वर्ल्ड लेवल लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। सिम्फर के साइंटिस्ट्स का वर्ल्ड की टॉप 2% लिस्ट में मान्यता इंस्टीच्युट के लिए बहुत गर्व की बात है। यह साइंस एंव टेक्नोलॉजी की प्रगति के लिए सीएसआईआर-सिम्फर की अनुसंधान की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डॉ. सिंह ने अनुसंधान और प्रकाशनों में साइंटिस्ट्स को उनकी अद्भुत उपलब्धियों के लिए बधाई दी है।उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियां युवा वैज्ञानिकों और विद्वानों को बेहतर प्रदर्शन करने और इस संस्थान को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करेंगी।  
लिस्ट में जिन पांच साइंटिस्ट्स को मिली जगह
1.डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डायरेक्टर, सीएसआईआर-सिंफर  
2.डॉ. गौतम बनर्जी, चीफ साइंटिस्ट
3. डॉ. पी. पॉल. रॉय, रिटायर उत्कृष्ट वैज्ञानिक
4. डॉ. अभय कुमार सिंह, सीनीयर प्रिंसिपल साइंटिस्ट
5. डॉ. आर. ई. मेस्टो, सीनीयर प्रिंसिपल साइंटिस्ट

किस एरिया में कौन लिस्टेड
 डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को खनन और धातुकर्म के क्षेत्र में मान्यता मिली है। सिंफर के अन्य साइंटिस्ट्स मे डॉ. पी. पॉल. रॉय,  डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. अभय कुमार सिंह और डॉ. मेस्टो को क्रमशः खनन और धातुकर्म, पदार्थ, पर्यावरण इंजीनियरिंग और पर्यावरण विज्ञान के अनुसंधान क्षेत्रों में लिस्टेंड किया गया है। यह लिस्ट अक्टूबर 2021 में प्रकाशित हुई है। उद्धरण मैट्रिक्स पर आधारित है। यह वर्ष 1960 से 2020 के दौरान साइंटिस्ट्स द्वारा किये गये जीवन-काल के योगदान के आधार पर उनके योगदान की गणना करता है। विभिन्न विषयों में काम कर रहे लिस्ट में 22 साइंटिस्ट एरिया और 176 उप-क्षेत्रों में काम करने वाले वर्ल्ड के टॉप एक लास साइंटिस्ट्स शामिल हैं। सिम्फर निदेशक, डॉ प्रदीप कुमार सिंह  इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस, बेंगलुरू के साथ-साथ राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत के भी अध्येता हैं ।