Evening news diary-29 March: लोहरदगा में विस्फोटक जब्त, गोवा डीजीपी, मिनी गन फैक्ट्री, गांजा जब्त,अन्य

1. लोहरदगा: जुड़नी जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद, IED बम विस्फोट में होता उपयोग

लोहरदगा:  जुड़नी जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद, IED बम विस्फोट में होता उपयोग

लोहरदगा। जिले के उग्रवाद प्रभावित जुड़नी जंगल पुलिस ने 10 बंडल कोडेक्स वायर बरामद किया है। इस वायर का उपयोग IED बम ब्लास्ट के समय किया जाता है। पुलिस ने नक्सलियों की योजना विफल कर दिया है। एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश पर डीएसपी (ऑपरेशन) दीपक पांडे के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन के दौरान गौतांग पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई विस्फोटक साम्रगी बरामद की गई। जब्त विस्फोटक IED बम ब्लास्ट करने में प्रयुक्त होता है।नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थी, लेकिन पुलिस के लगातार सर्च ऑपरेशन के कारण नक्सली बैकफुट पर आ गये हैं। पुलिस का ऑपरेशन नक्सली जहां-तहां विस्फोटकों का जखीरा जंगल में छुपाकर भाग रहे हैं।

2. गोवा के डीजीपी बने जसपाल सिंह, अंडमान और निकोबार भेजे गये नीरज ठाकुर

गोवा के डीजीपी बने जसपाल सिंह, अंडमान और निकोबार भेजे गये नीरज ठाकुर

नई दिल्ली। गोवा में नई सरकार के गठन के बाद डीजीपी को बदल दिया गया है।दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर जसपाल सिंह को गोवा का डीजीपी बनाया गया है। वह अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, यूनियन टेरेटरीज (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अफसर हैं। गोवा के डीजीपी इंद्रदेव शुक्ला का कार्यकाल 31 मार्च को शुक्ला खत्म हो रहा है। जसपाल सिंह एकअप्रैल को डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे।

एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अफसर नीरज ठाकुर को अंडमान और निकोबार का डीजीपी नियुक्त किया है। नीरज ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी वह दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर हैं।अंडमान और निकोबार के मौजूदा डीजीपी सत्येंद्र गर्ग का दिल्ली ट्रांसफर किया गया है। 1987 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस सत्येंद्र गर्ग ने दिसंबर 2020 में अंडमान के डीजीपी का कार्यभार संभाला था। उस वक्त गर्ग गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर थे।

3. बिहार: नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा,भारी मात्रा में आर्म्स बरामद

बिहार: नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा,भारी मात्रा में आर्म्स बरामद

नवादा। एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को नवादा जिले केअकबरपुर  पुलिस स्टेशन एरिया के फरहा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। एसटीएफ व अकबरपुर पुलिस की ज्वाइंट रेड में  पांच निर्मित पिस्टल, चार अर्धनिर्मित पिस्टल, 13 मैगजीन, 10 मोबाइल, 100 जिंदा कारतूस समेत आर्म्स बनाने के कई उपकरण बरामद किये गये हैं। मौके से छह लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये लोगों में बुंदेलखंड ओपी के तकियापर मोहल्ला निवासी मो. आलमगीर अंसारी उर्फ मिस्टर, भदौनी के मो. एनुल, मुंगेर जिला के कासिम बाजार का मो. इम्तेयाज, मो. शहनबाज, परवेज आलम और मो. शहाबुद्दीन शामिल है। ये लोग फरहा में ग्रिल व शटर बनाने के नाम पर दुकान किराया पर लिए हुए थे। 

4. चतरा: तस्कर के घर से तलाशी में मिला 16 किलो गांजा

चतरा: तस्कर के घर से तलाशी में मिला 16 किलो गांजा

चतरा। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने  पंडरी कला गांव में रेड कर 16 किलो गांजा के साथ एक तस्कर प्रताप सिंह, स्वर्गीय कमला सिंह का पुत्र कोअरेस्ट किया है। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। ट्रेनी डीएसपी सह हंटरगंज थाना प्रभारी धनंजय राम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पंडरी गांव के एक घर में तस्करी के लिए गांजा रखा हुआ है। सूचना के आलोक में छापेमारी दल  प्रताप सिंह के घर पहुंचा और तलाशी में जुट गया। तलाशी के क्रम में घर के एक कमरे में दो बोरी में बंद गांजा मिला। जवानों ने प्रताप सिंह को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों बोरी का वजन कराया गया, तो उसमें 16 किलो गांजा मिला।

5. मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण में डॉ.अलका राय और डॉ.एसएन राय फिर अरेस्ट

मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण में डॉ.अलका राय और डॉ.एसएन राय फिर अरेस्ट

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी से जुड़े एम्बुलेंस प्रकरण में हॉस्पिटल संचालिका डॉ.अलका राय और डॉ.एसएन राय को फिर से अरेस्ट कर लिया गया है। बाराबंकी पुलिस ने मऊ में आज तड़के यह कार्रवाई की है। दो दिन पहले इस मामले में गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी।  पंजाब में कोर्ट जाने के लिए मुख्तार अंसारी द्वारा इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रकरण में मऊ की रहने वाली अस्पताल संचालक डॉ.अलका राय और डॉ.एसएन राय पर कल से ही पुलिस ने शिकंजा कस दिया था। डॉ.एस.एन.राय को सोमवार को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया था।  डॉ.अलका राय को भी उनके अस्पताल में नजरबंद कर दिया गया था। मऊ पुलिस  मंगलवार तड़के बाराबंकी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक दिन पहले ही गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की संचालिका डॉ. अलका राय और उनके भाई के खिलाफ दो अप्रैल 2021 को पहला मुकदमा जालसाजी का दर्ज किया गया था। चार जुलाई 2021 को सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। भाई-बहन इस मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। आठ महीने जेल में रहकर दोनों करीब ढाई महीने पहले ही बाहर आए थे। अब इनके खिलाफ गैंगेस्टर का केस दर्ज है। 

यह है मामला 
बांदा जेल लाये जाने से पहले मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में बंद थे। वहां कोर्ट जाने के लिए वह जिस प्राइवेट एम्बुलेंस (यूपी 41 एटी 7171 :का इस्तेमाल करते थे, वह डॉ.अलका राय के नाम पर रजिस्टर्ड थी। आरोप है कि इसका रजिस्ट्रेशन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराया गया था। 31 मार्च 2021 को मामला सामने आने के बाद बाराबंकी कोतवाली नगर पुलिस ने मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका  राय और उनके भाई के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया था।

6. गुमला: जेजेएमपी के पूर्व सदस्य अमरजीत की पत्नी व बच्चे की गोली मारकर मर्डर

गुमला: जेजेएमपी के पूर्व सदस्य अमरजीत की पत्नी व बच्चे की गोली मारकर मर्डर

गुमला। जेजेएमपी के सुप्रीमो सुकरा उरांव की मर्डर मामले में फरार जेजेएमपी के पूर्व सदस्य अमरजीत की पत्नी व तीन वर्षीय बच्चे की जेजेएमपी संगठन के नक्सलियों ने गोली मारकर मर्डर कर दी है। इस घटना को जनवल गांव के कंचन मोड़ के समीप अंजाम दिया गया है। भागने के दौरान अमरजीत के पीठ पर भी गोली लगी है। मौके से भागकर अमरजीत ने जनावल गांव के एक घर में छुप कर अपनी जान बचाई। अमरजीत लकड़ा उर्फ अशोक चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल गांव का रहने वाला है। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में घाघरा थाना क्षेत्र में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जेजेएमपी कमांडर सुकरा उरांव की मर्डर कर आर्म्स व लेवी की रकम लेकर फरार हो गया था। इसके बाद जेजेएमपी के दूसरे सदस्य सुकरा की मर्डर का बदला लेने के लिए उसकी तलाश में थे। जेजेएमपी के सदस्यों को सोमवार की रात ब पता चला कि अमरजीत गांव में है, तो उसकी हत्या करने के लिए जेजेएमपी के उग्रवादी गांव पहुंच गये।गांव आने की सूचना जब अमरजीत को मिली तो वह अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर भागने लगा। तभी घेर कर पत्नी व बच्ची की गोली मारकर मर्डर कर दी। दोनों को गोली लगते देख अमरजीत अपनी जान बचा कर भागने लगा। उसी दौरान उसे पीछे से गोली मार दी गई। जिससे वह घायल हो गया। गोली लगने के बाद भी वह भाग कर गांव में छुप गया। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

7. चार मजदूरों की माैत मामले में धनबाद कोर्ट में हाजिर हुए गिरिडीह के जेएमएम एमएलए

चार मजदूरों की माैत मामले में धनबाद कोर्ट में हाजिर हुए गिरिडीह के जेएमएम एमएलए

धनबाद। कारखाना एक्सीडेंट चार मजदूरों की माैत के मामले में गिरिडीह के जेएमएम एमएलए सुदीव्य कुमार मंगलवार को धनबाद कोर्ट में पेश हुए। एमएलए पर चल रहे 10 वर्ष पुराने मामले की सुनवाई धनबाद के एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की कोर्ट में चल रही है। सीनीयर एडवोकेट शाहनवाज, हुसैन हैकल, तारीक हैकल ,कामरान आलम ने दलील देते हुए कहा कि अभियोजन इस मामले में गवाह लाने में असफल रहा है। इसलिए अभियोजन के साक्ष्य को बंद कर दिया जाए। इसका कड़ा विरोध सहायक लोक अभियोजक हरेश राम ने किया। कोर्ट ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है।

चार श्रमिकों की हुई थी मौत

कारखाना निरीक्षक रतन खेस की शिकायत पर मेसर्स विनायक आयरन एंड कोक प्राइवेट लिमिटेड मझीलाडीह के दखलकार सुदीव्य कुमार सोनू के विरुद्ध मामला दर्ज की गई थी । कंपलेन के अनुसार 19 जुलाई 2011 के दोपहर 3:40 बजे खान में हार्ड कोक कन्वेयर बेल्ट के झुकने के कारण गरम छाई मजदूरों के ऊपर गिर गई थी। जिस कारण चार मजदूर जख्मी हो गये थे। इलाज के दौरान श्रमिक विनोद तूरी, राजाराम मुरमुर, छत्तीस लाल एवं जोहान बास्की की मौत 25 जुलाई 21 को बोकारो जनरल अस्पताल मैं हो गई थी। कारखाना निरीक्षक ने इसे झारखंड कारखाना नियमावली का उल्लंघन बताया था। इस मामले में एमएलए बेल पर थे। कोर्ट ने उन्हें सदेह हाजिर होने का आदेश दिया था।

8. धनबााद: सरायढेला में बंधन बैंक के एटीएम में  छेड़छाड़ करते पकड़ा गया युवक

धनबााद: सरायढेला में बंधन बैंक के एटीएम में  छेड़छाड़ करते पकड़ा गया युवक

धनबाद। सरायढेला बंधन बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ करने के आरोप में सरायढेला पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। उक्त युवक अपना नाम कभी रोहन कभी सोहन पुलिस को बता रहा है।  युवक काफी देर से एटीएम में घुसा था। मशीन से काफी देर तक छेड़खानी कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने संदिग्ध मानकर पुलिस को सूचना दे दी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम आसपास ही घूम रही थी युवक को धर दबोचा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।