दुमका: शिकारीपाड़ा में एसबीआइ का मैनेजर 10.50 लाख रुपये लेकर फरार, पुलिस जांच शुरु

एसबीआइ की शिकारीपाड़ा ब्रांच में लाखों रुपये का घोटाला प्रकाश में आया है। मैनेजर मनोज कुमार 10.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गये हैं। वहीं एक कस्टमर के लोन अकाउंट में दो दिनों में 86 लाख रुपये जमा हुए और दो घंटे में ही पूरी रकम निकासी हो गई।

दुमका: शिकारीपाड़ा में एसबीआइ का मैनेजर 10.50 लाख रुपये लेकर फरार, पुलिस जांच शुरु
  • आरएम ने हेडक्वार्टर को भेजी रिपोर्ट

दुमका। एसबीआइ की शिकारीपाड़ा ब्रांच में लाखों रुपये का घोटाला प्रकाश में आया है। मैनेजर मनोज कुमार 10.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गये हैं। वहीं एक कस्टमर के लोन अकाउंट में दो दिनों में 86 लाख रुपये जमा हुए और दो घंटे में ही पूरी रकम निकासी हो गई। एसबीआइ के रीजनल मैनेजर राजीव वर्मा के निर्देश पर जांच के लिए बनी टीम जांछ शुरु कर दी है। मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन में गबन की कंपलेन की गयी है।  
शिकारीपाड़ा ब्लॉक के पलासी गांव निवासी वाले पिंटू दत्ता का कहना है कि उसे बैंक से एक लाख रुपये लोन लिया था। उसके लोन अकाउंट में 31 जुलाई को 27 लाख रुपये आये और दो घंटे के बाद निकासी हो गई। एक सितंबर को फिर उसके खाते में 27 लाख और 32 लाख रुपये आये और दो घंटे बाद निकासी हो गई। पिंटू का कहना है कि पैसा आने का मैसेज नहीं आया, लेकिन निकासी का मैसेज आने के बाद डर लगा। दो सितंबर को बैंक मैनेजर मनोज कुमार को मिलकर मामले की जानकारी दी। उन्होंने सर्वर डाउन होने की बात कहकर टाल दिया। तीन सितंबर को शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन इंचार्ज संजय सुमन से मिलकर मामले में कंपेलन किया। को आवेदन दिया। पुलिस अफसर जांच के बैंक पहुंचे को मैनेजर ने फिर सर्वर डाउन होने की बात कही। 
एसबीआइ के आरएम का कहना है कि चार सितंबर की सुबह मैनेजर ने बैंक के  चेस्ट से 10.50 लाख रुपये निकाले। कैशियर से देर से आने की बात कहकर निकल गये। उसने अपना मोबाइल भी ऑफ कर लिया।आरएम का कहना है कि मैनेजर के खिलाफ पैसा लेकर भागने की कंपलेन पुलिस स्टेशन में की गयी है।