धनबाद में पांच सिंतबर को 145 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3378 हुई

कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार पांच अगस्त को 145 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3378 हो गयी है। आरएटी स्पेशल ड्राइव में 3708 लोगों  की जांच में  107 पॉजिटिव मिले हैं। अन्य जांच में 38 लोग संक्रमित पाये गये हैं। 

धनबाद में पांच सिंतबर को 145 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3378 हुई
  • आरएटी स्पेशल ड्राइव में 3708 लोगों  की जांच में  107 पॉजिटिव मिले
  • अब तक लगभग 2700 पेसेंट ठीक हुए, 34 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार पांच अगस्त को 145 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3378 हो गयी है। आरएटी स्पेशल ड्राइव में 3708 लोगों  की जांच में  107 पॉजिटिव मिले हैं। अन्य जांच में 38 लोग संक्रमित पाये गये हैं। 

जिले में आज पुलिस लाइन से तीन, नालंदा कॉटेज से 10, हीरापुर से आठ, सिंफर से 19, झारुडीह से तीन, दुर्गा टावर से एक, जेपी नगर से एक, हिल कॉलोनी से एक, हाउसिंग कॉलोनी से तीन, बीबीएमकेयू यूनिविर्सिटी से एक बैंक मोड़ से 11, कतरास रोड मटकुरिया से एक,बरमसिया से दो, धैया से एक, सेंट्रल हॉस्पीटल से एक, सरायढेला से पांच, कार्मिक नगर से एक, भुईफोड़ शिवम कॉलोनी से एक, वनस्थली कॉलोनी से चार, कुंज बिहार से तीन व तपोवन कॉलोनी से एक संक्रमित मिले हैं। सीआरपीएफ कैंप प्राधानखंटा से एक, सिंदरी से एक, झरिया बाजार से एक, गोविंदपुर बाजार से एक,  निरसा बाजार से एक,कुसुंडा से एक, सिजुआ से एक, मोहन बाजार से एक, पुटकी से एक व बनियारडीह टुंडु से दो पेसेंट मिले हैं। भूली से तीन, ताराटांड़ से एक, भदरीचक से दो, राजगंज से एक, लोहापट्टी से दो, भांटडीह से एक, काली मंदिर बाघमारा से एक, हरिणा से एक, मधुबन से एक पॉजिटिव मिले हैं। 
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमाशंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को कमर्शियल एवं रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव चलाया गया। कार्मिक नगर अक्षय ग्रीन अपार्टमेंट में 101 लोगों की जांच की गई। जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। सिम्फर हेल्थ सेंटर में 647 लोगों की जांच में 41 पॉजिटिव मिले। नालंदा रेसिडेंसियल कॉलोनी मेमको मोड़ में पोजिटिविटी परसेंट 6.5 रहा। यहां 155 लोगों की जांच में 10 पॉजिटिव मिले। शिव मंदिर सरायढेला में 566 लोगों की जांच में आठ, हटिया स्कूल हीरापुर 984 में 18, न्यू मार्केट बैंक मोड़ में 683 में 17, अक्षय ग्रीन अपार्टमेंट कार्मिक नगर में 101 में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।

स्पेशल ड्राइव में नालंदा रेजिडेंशियल कॉलोनी मेमको मोड में 155 में 10, महागौरी अपार्टमेंट वनस्थली भूंइफोड़ 232 में चार, हेल्थ सेंटर सिम्फर 647 में 41, देव बिहार झारूडीह 225 में चार तथा कुंज विहार कॉलोनी सरायढेला में 115 लोगों की जांच में चार व्यक्ति पोजिटिव मिले। डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए आगे भी इसी प्रकार की स्पेशल ड्राइव शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाई जायेगी।स्पेशल ड्राइव के लिए  6000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया था।  3708 लोगों की जांच की गई। जिसमें 2.9% (107) लोग पॉजिटिव मिले। सबसे कम पोजिटिविटी रेट अक्षय ग्रीन्स 1%, सबसे अधिक पोजिटिविटी रेट 6.5% नालंदा रेजिडेंशियल कॉलोनी में रहा।जिले में लगभग 2700 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 34 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 
पांच हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 50 हुए डिस्चार्ज

पांच हॉल्पीटल में इलाज के लिए एडमिट 50 व्यक्तियों ने वैश्विक माहमारी कोविड-19 को हराया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सदर अस्पताल में 18 लोगों ने कोरोना को मात दी। साथ ही निरसा पॉलिटेक्निक में 15, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 11, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) में 5 तथा पीएमसीएच में एक व्यक्ति ने वैश्विक माहमारी को हराकर स्वस्थ हुए।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।