दुमका: हंसडीहा के ज्वेलरी दुकान में चोरी का 12 घंटे में खुलासा, चोरी गयी आभूषण के साथ तीन अरेस्ट

हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने चांदनी चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का एफआइआर दर्ज करने के मात्र 12 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने चोरी गयी ज्वेलरी के साथ मंगलवार को तीन चोर को अरेस्ट कर लिया। हंसडीहा ओसी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली है।

दुमका: हंसडीहा के ज्वेलरी दुकान में चोरी का 12 घंटे में खुलासा, चोरी गयी आभूषण के साथ तीन अरेस्ट

दुमका। हंसडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने चांदनी चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का एफआइआर दर्ज करने के मात्र 12 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने चोरी गयी ज्वेलरी के साथ मंगलवार को तीन चोर को अरेस्ट कर लिया। हंसडीहा ओसी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली है। जरमुडी एसडीपीओ उमेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर संजय सुमन, ओसी आकृष्ट अमन समेत अन्य अफसर भी उपस्थित थे। 


हसंडीहा पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में एसडीपी ने बताया कि पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की है, इसमें एक चोरी की है।उन्होंने बताया कि दस अप्रैल की रात चोरों ने चांदनी चौक स्थित सुधीर कुमार घीड़िया की आभूषण दुकान में सेंधमारी कर ललभग  65 हजार के चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली गयी थी। मामले की छानबीन के बाद 12 अप्रैल को पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया। मामले की खुलासे के लिए पुलिस इंस्पेक्टर संजय सुमन की अगुवाई में ओसी आकृष्ट अमन व अफसरों की एक टीम का गठन किया गया। 

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई सोमवार की रात पुलिस ने नोनी गांव के विक्रम वर्मा, लडडू साह व पंकज कुमार को अरेस्ट किया। पूछताछ में सभी ने चोरी की बात स्वीकार की।

हंसडीहा ऑफिसर इंचार्ज आकृष्ट अमन ने बताया कि पूछताछ में सभी ने बताया कि चोरी किया सारा सामान घर में छुपाकर रखा है। इनलोगों की निशानदेही पर तीनों के घर से चांदी की पांच जोड़ा पायल, बिछिया, मठिया, नौ अंगूठी के अलावा दो बाइक को बरामद किया गया। एक बाइक में जो नंबर प्लेट लगी हुई थी, वह किसी स्कूटी की है।