Drone Technology: बीआइटी मेसरा से निकला विजन-ड्रोन, 5G नेटवर्क से दुनिया के किसी भी कोने से होगा कंट्रोल

बीआइटी मेसरा के छात्र नवनीत का इनोवेशन – सुरक्षित, लंबी दूरी तक नियंत्रित होने वाला विजन-ड्रोन। रक्षा, डिलीवरी और आपदा प्रबंधन में करेगा बड़ा बदलाव।

Drone Technology: बीआइटी मेसरा से निकला विजन-ड्रोन, 5G नेटवर्क से दुनिया के किसी भी कोने से होगा कंट्रोल
तकनीकी नवाचार की मिसाल।

रांची। झारखंड की धरती एक बार फिर तकनीकी नवाचार की मिसाल पेश कर रही है। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआइटी) मेसरा के मास्टर इन डेटा साइंस के छात्र नवनीत ने ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जो आने वाले समय में ड्रोन टेक्नोलॉजी की तस्वीर बदल सकता है।
यह भी पढ़ें:कोलकाता में बारिश का कहर: दुर्गा पूजा से पहले जलजमाव, पांच की मौत – सड़क, ट्रेन और हवाई सेवा प्रभावित
इस विजन-ड्रोन की खासियत है कि यह पूरी तरह 5जी नेटवर्क और ऑप्टिकल फाइबर आधारित कंट्रोल सिस्टम पर काम करता है। यानी दुनिया के किसी भी कोने से इसे सुरक्षित तरीके से उड़ाया और नियंत्रित किया जा सकता है।
रेडियो सिग्नल की सीमाओं से मुक्त
अब तक ड्रोन मुख्य रूप से रेडियो सिग्नल पर निर्भर रहे हैं, जिनकी सबसे बड़ी चुनौती सीमित रेंज और सुरक्षा की कमी रही है। विजन ड्रोन इन खामियों को दूर करता है। इसमें लगा हाई-रिजॉल्यूशन लेंस हर वस्तु को साफ दिखाने में सक्षम है और सिस्टम पूरी तरह हैकिंग-प्रूफ है।
इंटरनेशनल लेवल पर सफलता
नवनीत का यह इनोवेशन सिर्फ डेमो तक सीमित नहीं रहा। यूनाइटेड किंगडम के एक क्लाइंट ने उनकी टीम से कई ड्रोन खरीदे हैं, जिनका उपयोग शहरी डिलीवरी और लंबी दूरी तक सामान पहुंचाने में हो रहा है।
रक्षा और आपदा प्रबंधन में बड़ा योगदान
हाल ही में रांची में आयोजित ईस्ट टेक डिफेंस एक्सपो 2025 में नवनीत ने अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। सेना अधिकारियों ने इसमें गहरी रुचि दिखाई, क्योंकि यह ड्रोन रक्षा, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा निगरानी जैसे क्षेत्रों में बेहद कारगर साबित हो सकता है।
झारखंड बनेगा ड्रोन इनोवेशन हब
नवनीत का सपना है कि इस तकनीक का लाभ झारखंड को भी मिले। एमएसएमई की मदद से स्थानीय स्तर पर ड्रोन निर्माण और उपयोग के लिए कंपनी सेटअप की तैयारी चल रही है। आने वाले वर्षों में झारखंड ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग और तकनीकी नवाचार का हब बन सकता है।
वैश्विक मानक स्थापित करने का टारगेट
नवनीत का उद्देश्य केवल भारत तक सीमित नहीं है। वह चाहते हैं कि यह इनोवेशन वैश्विक स्तर पर ड्रोन उद्योग का मानक बने और भारत को ड्रोन टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनाये।