झारखंड के दर्जनभर IAS-IPS अफसर थे कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल के संपर्क,CDR जांच में खुलासा 

ईडी की गिरफ्त में आये कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल के संपर्क झारखंड के दर्जन भर आइएएस व आइपीएस अफसर संपर्क में थे। पश्चिम बंगाल के भी दो आईपीएस अमिते संपर्क में रहे हैं। मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने अमित अग्रवाल के चार मोबाइल नंबरों का पिछले एक साल का काल डिटेल्स रिकार्ड (सीडीआर) खंगाला है।

झारखंड के दर्जनभर IAS-IPS अफसर थे कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल के संपर्क,CDR जांच में खुलासा 
  • अफसरों की सांसें अटकीं
  • ED करेगी पूछताछ...

रांची। ईडी की गिरफ्त में आये कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल के संपर्क झारखंड के दर्जन भर आइएएस व आइपीएस अफसर संपर्क में थे। पश्चिम बंगाल के भी दो आईपीएस अमिते संपर्क में रहे हैं। मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने अमित अग्रवाल के चार मोबाइल नंबरों का पिछले एक साल का काल डिटेल्स रिकार्ड (सीडीआर) खंगाला है।

यह भी पढ़ें: बिहार: बीजेपी ने मोकामा-गोपालगंज के लिए कैंडिडेट्स का किया ऐलान, नीलम के खिलाफ सोनम को उतारा
उक्त खुलासे के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ केस लड़ रहे झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार की कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ अरेस्ट के मामले में नया मोड़ आ गया है।अमित के सीडीआर से यह जानकारी मिली है कि अमित अग्रवाल के संपर्क में झारखंड के दर्जनभर आइएएस-आइपीएस अफसर थे, जिनसे अक्सर बात होती रहती थी। झारखंड के जिन ब्यूोक्रैट्स से अमित अग्रवाल की लंबी बातचीत हुई है, जो स्पष्ट करती है कि अमित अग्रवाल की उनसे घनिष्ठ संबंध थे। अमित अग्रवाल का अक्सर रांची आना-जाना भी होता था। अब यह संभावना बन रही है कि इन सभी ब्यूरोट्कैट्स से ईडी कभी भी पूछताछ कर सकती है। ईडी यह जानने का प्रयास कर सकती है कि उनका अमित अग्रवाल से कैसा संबंध रहा।
बताया जाता है कि ईडी ने पिछले साल से अमित अग्रवाल के सीडीआर पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। सीडीआर से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ नंबरों के साथ लगातार और लंबी बातचीत होने की पुष्टि हुई है।अमित अग्रवाल झारखंड में वर्तमान यूपीए सरकार के करीबी माने जाते हैं। कहा जाता है कि उनके रांची आगमन के दौरान कई अफसर उनसे मिलने आते थे। अमित अग्रवाल के बारे में ईडी को संदेह है कि प्रेम प्रकाश की तरह उसने ब्यूरोक्रैट्स में अपने दबदबे का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग करने के लिए किया है। 

झारखंड और बंगाल के चार आईपीएस जांच के दायरे में
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड के दो सीनीयर पुलिस फसर और बंगाल पुलिस के दो अफसर समेत कई लोग अग्रवाल को कथित रूप से लाभ पहुंचाने में लगे थे। ईडी इसकी जांच कर रही है। गौरतलब है कि ईडी ने अमित अग्रवाल को शुक्रवार को कोलकाता से अरेस्ट किया था। अग्रवाल को मेडिकल जांच के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें सात दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया।
मिहिजाम वनस्पति, अरोड़ा स्टूडियो तक का संचालक है अमित अग्रवाल

अमित अग्रवाल ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में अपने बिजनस के बारे में भी जानकारी दी थी। उसने बताया था कि झारखंड के मिहिजाम में उसकी मिहिजाम वनस्पति लिमिटेड नामक कंपनी है। उसकी कोलकाता में अरोड़ा स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी भी है, जिसमें वह डायरेक्टर है।