धनबाद में दीपावली की धूम! गोल्फ ग्राउंड में सजा सबसे बड़ा पटाखा बाजार, मिल रही है 30% की छूट
धनबाद में इस बार पटाखा बाजार गोल्फ ग्राउंड में सजा है। आकर्षक और सुरक्षित पटाखों पर “जय श्री खाटू श्याम जी पटाखा दुकान” में 30% की छूट से बढ़ा खरीदारी का उत्साह।

- धनबाद में सजा पटाखा बाजार
- गोल्फ ग्राउंड बना आकर्षण का केंद्र
धनबाद। दीपावली की रौनक पूरे शहर में बिखर चुकी है और इसी के साथ धनबाद का सबसे बड़ा पटाखा बाजार इस बार गोल्फ ग्राउंड में सज चुका है। यहां सुबह से रात तक खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के चेहरे पर उत्साह झलक रहा है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: झरिया में ‘Threads of Care’ अभियान: ज़रूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने की पहल
गोल्फ ग्राउंड में लगाए गए सैकड़ों अस्थायी दुकानों पर हर तरह के आकर्षक और सुरक्षित पटाखे उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि काउंटर नंबर 15 और 34 — “जय श्री खाटू श्याम जी पटाखा दुकान” पर ग्राहकों को 30 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। इस ऑफर के चलते खरीदारी का जोश दोगुना हो गया है।
पिछले वर्ष पटाखा बाजार मेमको मोड़ स्टेडियम में लगाया गया था, लेकिन इस बार गोल्फ ग्राउंड में स्थान परिवर्तन के कारण लोगों को अधिक खुला और सुरक्षित माहौल मिला है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर तैनात है। शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है, मिठाइयों की खुशबू और दीपों की चमक के बीच धनबादवासी अब दीवाली के स्वागत को तैयार हैं।
थ्री सोसाइटीज़ डॉट कॉम (Threesocieties.com) — आपके शहर की हर खबर, सबसे पहले!