धनबाद: रणविजय सिंह ने कतरास में किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन

कतरास छाताबाद में वार्ड नंबर 2  में मो अफसर उर्फ छोटू के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्धघाटन झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने किया।

धनबाद: रणविजय सिंह ने कतरास में किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन

धनबाद। कतरास छाताबाद में वार्ड नंबर 2  में समाजसेवी मो अफसर उर्फ छोटू  एवं साथी फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्धघाटन झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने फीता काटकर किये।

श्री सिंह ने भी अपनी आंखो की जांच करवाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपना आंख जांच करवाया। अफसर उर्फ छोटू वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। अपने पक्ष में लोगों को गोलबंद कर रहे हैं। 

कलावतीदेवी आई हॉस्पिटल के देखरेख में नेत्र जाँंच शिविर लगाया गया।| शिविर में 100 लोगो का नेत्र जांच किया गया। इनमें 30 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद पाएये गये पेसेंट को कलावती देवी आई हॉस्पिटल में मंगलवार को मुफ़्त ऑपरेशन किया जायेगा | शिविर में  समाजसेवी मो अफसर उर्फ़ छोटू ,साथी फाउंडेशन के संचालक इरफ़ान आलम,उपाध्यक्ष इसरत परवीन,महासचिव सारा शेख़, संयोजक रज़िया,, मुन्ना प्रसाद, मो सनोज,मो रिज़वान,मो रशीद ,मो शकील,मो ज़ाहिद,मो मुख्तार, मो मिस्टर,मो कल्लू,मो समीर,मो राजू,मो मणि, मो वसीम,मो सरफराज,तारिक अली,मो असलम,मो शन्नो आदि के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।