Dhanbad: झरिया में “माइंड मैटर्स” सेमिनार में उठा मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा

झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित “माइंड मैटर्स” सेमिनार में डॉ. शुभम नरनोली ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर सारगर्भित विचार रखे। स्वस्थ मन और सकारात्मक जीवनशैली को बताया सच्ची सफलता की कुंजी।

Dhanbad: झरिया में “माइंड मैटर्स” सेमिनार में उठा मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा
श्री अग्रसेन जयंती पखवारा।
  • डॉ. शुभम नरनोली ने कहा – ‘स्वस्थ मन ही सच्ची सफलता की कुंजी’

धनबाद। श्री अग्रसेन जयंती पखवारा के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने शनिवार (4 अक्टूबर 2025) को “माइंड मैटर्स” नामक सेमिनार का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम मारवाड़ी सम्मेलन, झरिया के सानिध्य में श्री अग्रवाल धर्मशाला (पुराना भवन) में हुआ, जिसका उद्देश्य था—मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझना और जागरूकता फैलाना।
यह भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस में नया फेरबदल, पर चेहरों में पुरानी पैरवी—बाहरी नेताओं को भी मिला जिलाध्यक्ष का ताज

मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. भगानिया, सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक दीपक अग्रवाल और मुख्य वक्ता डॉ. शुभम नरनोली (न्यूरो-मानसिक रोग विशेषज्ञ, AIIMS दिल्ली) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मुख्य वक्ता डॉ. नरनोली ने कहा— “मानसिक स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि सोचने, महसूस करने और प्रतिक्रिया देने की स्वस्थ क्षमता है। यदि मन अस्थिर है, तो कोई भी बाहरी सफलता सुख नहीं दे सकती।”

उन्होंने तनाव नियंत्रण, एकाग्रता और सकारात्मक जीवनशैली को मानसिक सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी बताया। साथ ही अवसाद, चिंता जैसे लक्षणों की पहचान और समय पर मदद लेने के महत्व पर बल दिया। विद्यार्थियों ने उनसे कई प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने सहजता से उत्तर दिया। इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल ने कहा—“आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है। स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज की नींव है।”

कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें ललित अग्रवाल, असीम अग्रवाल, CA श्याम सुंदर साह, महेश जलुका, प्रमोद जलुका, अनिल खर्किया, दीपक अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल और दिनेश शर्मा शामिल थे। समापन पर डॉ. मनीष शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं।