Dhanbad: पाथरडीह में शक्की पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा
झारखंड के धनबाद के पाथरडीह पाडेय बस्ती के गुलगुलिया पट्टी में एक शक्की पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई और गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटा।

धनबाद। कोयला रााजधानी धनबाद के सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त पाथरडीह पांडेय बसस्ती के गुलगुलिया पट्टी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां उमेश अघोरी उर्फ मांझी गुलगुलिया ने अपनी पत्नी सोनिया देवी की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने यह वारदात की।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : स्टेट गवर्नमेंट की विफलता से धनबाद में जा रही है निर्दोषों की जान: बाबूलाल मरांडी
महिला की मर्डर की खबर सुनते ही मौके पर गुलगुलिया समाज के लोग जुट गये। आक्रोशित लोगों ने आरोपी पति को पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा कर धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त डंडा को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति उमेश गुलगुलिया को अरेस्ट कर लिया है।
आरोपी उमेश ने पड़ोसियों को अपनी मनगढ़ंत कहानी सुनायी। उन्होंन कहा कि वह कैटरिंग का काम कर रात एक बजे घर लौटा था। पत्नी ने खाना दिया। जिसे खाकर सो गया। सुबह उठा तो देखा कि किसी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उमेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उमेश ने सारी बात बताई। उसने बताया कि वह लोको बाजार में एक मुर्गा दुकान में काम करता है। रविवार रात आठ बजे वह काम से घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। आसपास खोजा लेकिन नहीं मिली। लगभग 10 बजे जब पत्नी घर लौटी तो विवाद हो गया। गुस्से में आकर पत्नी को डंडे से पीट दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। उमेश नशे में धुत्त था।
मृतका के भाई सुरेंद्र गुलगुलिया, अरविंद गुलगुलिया, रविंद्र गुलगुलिया व बहन रेखा देवी ने आरोप लगाया कि उमेश शराब के नशे में आये दिन बहन से मारपीट करता था। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। उमेश के चार भाई व चार बहन है। मृतका की एक पुत्री व एक पुत्र है जिसका पूर्व में ही निधन हो गया।