धनबाद: होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर एक्टिव हुआ DMC, बीसीसीएल समेत 150 संस्थानों को नोटिस

होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी)  कड़ा रुख अपनाया गया है। सरकारी और गैर-सरकारी बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएमसी ने टैक्स बकाया रखने वाले  150 संस्थानों को नोटिस भेजा है।

धनबाद: होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर एक्टिव हुआ DMC, बीसीसीएल समेत 150 संस्थानों को नोटिस
  • बीसीसीएल के हजारों आवास हैं और कंपनी की ओर से अभी तक एक रुपया भी होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा 

धनबाद। होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी)  कड़ा रुख अपनाया गया है। सरकारी और गैर-सरकारी बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएमसी ने टैक्स बकाया रखने वाले  150 संस्थानों को नोटिस भेजा है।

BCCLपर एक करोड़ बकाया

होल्डिंग टैक्स पेमेंट के लिए बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस भेजते हुए जल्द से जल्द टैक्स जमा करने की हिदायत दी गई है। टैक्स जमा नहीं करने पर डीएमसी बैंक अकाउंट जब्त कर सकता है। डीएमसी ने बड़े बकाएदारों में शामिल बीसीसीएल मैनेजमेंट बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने की अपील किया है। बीसीसीएल के पास हजारों आवास हैं और कंपनी की ओर से अभी तक एक रुपया भी होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा है।

डीएमसी ने  रेलवे, इनमक टैक्स डिपार्टमेंट, बीएसएनएल, पीडीआईएल, सिंफर व पुलिस डिपार्टमेंट समेत अन्य बकायादारों को नोटिस भेजा हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट के उपक्रम को सेल्फ एसेसमेंट कर आवास व ऑफिस की संख्या की जानकारी देने की अपील की गई है।