Dhanbad news: इलिगल बालू लदे पांच वाहन जब्त, जिला परिषद बंदोबस्ती में हंगामा, डीएवी का स्टूडेंट साहिल शर्मा का एनडीए में सलेक्शन, करंट से मौत

जिला परिषद् के विवाह भवन व टाइसन भवन (एपल रेस्टोरेंट) की नीलामी को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। सरायढेला गोल बिल्डिंग से समीप इलिगल बालू लदी पांच वाहन जब्त कर दो लोगों को पकड़ा गया। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर का स्टूडेंट साहिल शर्मा का नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में सलेक्शन हुआ है। हीरापुर झरना पाड़ा में करंट लगने से बिजली डिपार्टमेंट के मैनडेज कर्मी देवाशीष सेन की मौत हो गयी।

Dhanbad news: इलिगल बालू लदे पांच वाहन जब्त, जिला परिषद  बंदोबस्ती में हंगामा, डीएवी का स्टूडेंट साहिल शर्मा का एनडीए में सलेक्शन, करंट से मौत

धनबाद। जिला परिषद् के विवाह भवन व टाइसन भवन (एपल रेस्टोरेंट) की नीलामी को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। सरायढेला गोल बिल्डिंग से समीप इलिगल बालू लदी पांच वाहन जब्त कर दो लोगों को पकड़ा गया। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर का स्टूडेंट साहिल शर्मा का नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में सलेक्शन हुआ है। हीरापुर झरना पाड़ा में करंट लगने से बिजली डिपार्टमेंट के मैनडेज कर्मी देवाशीष सेन की मौत हो गयी।
.
जिला परिषद के विवाह भवन की बंदोबस्ती में हंगामा, कंट्रेक्टरों में आक्रोश

जिला परिषद् के विवाह भवन व टाइसन भवन (एपल रेस्टोरेंट) की नीलामी को लेकर बुधवार को हंगामा हुआ। कंट्रेक्टरों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए बंदोबस्ती का ड्राफ्ट व फॉर्म का पैसा वापस करने की मांग की। गुस्साये कंट्रेक्टरों ने अफसरों के सामने अपना-अपना टेंडर पेपर भी फाड़ दिया। एपल रेस्टोरेंट के लिए चार व विवाह भवन के लिए सात कंट्रेक्टरों ने बंदोबस्त राशि का पांच परसेंट का ड्राफ्ट जमा किया था। जिला परिषद् के सभागार में प्रस्तावित बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू होनेवाली थी लेकिन डीसीसी के आदेश पर बंदोबस्ती प्रक्रिया स्थगित करने की घोषणा की गयी। इसके बाद कंट्रेक्टर हंगामा करने लगे। हालांकि कंट्रेक्टरों का ड्राफ्ट वापस कर दिया गया। फॉर्म का एक हजार रुपया वापस नहीं किया गया। इससे नाराज कंट्रेक्टरोंने अपना-अपना टेंडर पेपर फाड़ दिया। 
हाइ कोर्ट के आदेश पर बहुुउद्देशीय भवन व एपल रेस्टोरेंट की नीलामी के का टेंडर निकाला गया था। हाइ कोर्ट ने छह अक्तूबर को आदेश दिया था कि तीन सप्ताह के अंदर नीलामी प्रक्रिया के तहत दोनों भवनों को आवंटित किया जाये। नीलामी प्रक्रिया में पुराने कंट्रेक्टर भी शामिल हो सकते हैं। दोनों भवनों की नीलामी होनी थी।खड़ेश्वरी मंदिर व गीताश्री क्लिनिक के समीप स्थित विवाह भवनों की भी नीलामी होनी थी। इन दोनों विवाह भवनों की नीलामी के लिए कोई कंट्रेक्टर नहीं पहुंचे। अब दोनों भवनों के लिए फिर से टेंडर निकाला जायेगा। डीडीसी का कहनाहै कि जिला परिषद् अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने लिखित रूप से दिया था कि बहुउद्देशीय भवन व एपल रेस्टोरेंट का मामला हाई कोर्ट में चला गया है। जिला परिषद् अध्यक्ष के आदेश पर दोनों भवनों की नीलामी स्थगित कर दी गयी है।
सरयढेला में  इलिगल बालू लदी पांच वाहन जब्त, दो अरेस्ट
जिला प्रशासन की ओर से जिले में चल रहे इलिगल बालू कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन की टीम सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के गोल बिल्डिंग के समीप से इलिगल बालू लदी पांच वाहनों को पकड़ा। तीन खाली वाहनों को भी रोका गया। मौके से इस दौरान दो सरायढेला न्यू बैंक कॉलोनी निवासी लव भारती व निरसा मुराडीह निवासी शक्ति पद मंडल की को अरेस्ट किया गया। मामले में पकड़े गये दो लोगों के साथ-साथ पांचों वाहन ऑनरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।  
सिटी एसपी आर राम कुमार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार) माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटू कुमार समेत पुलिस की टीम जांच के दौरान बालू लदे पांच वाहनों को पकड़ा। ड्राइवरों के पास बालू माइनिंग का चालान नहीं था। दो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। गोल बिल्डिंग के पास लव भारती द्वारा बालू लदी गाड़ी के ड्राइवरों को  भगाया जा रहा था। लव भारती के खिलाफ हले से भी  पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन में इविगल बालू कारोबार मामले में एफआइआर दर्ज है। सरायढ़ेला पुलिस लव भारती को इलिगल बालू के साथ पांच जून को भी पकड़ी थी। 
डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के स्टूडेंट साहिल शर्मा का एनडीए में सलेक्शन

डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर का स्टूडेंट साहिल शर्मा का नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में सलेक्शन हुआ है। साहिल शर्मा ने खुद स्कूल पहुंचकर  इसकी जानकारी शेयर की। कराया। साहिल ने पहले  प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा पास की है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता एवं स्कूल के शिक्षकों को दिया है। साहिल के पिता टीचर तथा मां हाउस वाइफ है। साहिल इस साल 12वीं के बोर्ड एग्जाम में भी वह 94 परसेंट मार्क्स लाया था। डीएवी स्कूल झारखंड जोन के रीजनल ऑफिसर डॉ केसी श्रीवास्तव ने साहिल को उसकी सफलता के लिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।  

ट्रांसफार्मर बदलने पोल पर चढ़े मैनडेज कर्मी की करंट से मौत
हीरापुर झरना पाड़ा में बुधवार की शाम करंट लगने से बिजली विभाग के मैनडेज कर्मी देवाशीष सेन उर्फ मोना दा (45 वर्ष) की मौत हो गयी। खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए मोना पोल पर चढ़ा था। करंट लगने के बाद देवाशीष पोल लगभग 90 मिनट तक पोल पर ही लटका रहा। काफी मशक्कत उसे नीचे उतारा गया। आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि जंपर खोलने के लिए दो कर्मचारी पोल पर चढ़े थे। काम के बादएक तो नीचे उतर गया, लेकिन देवाशीष पोल पर ही रहा। इस दौरान उसे रिटर्न करंट का झटका लगा। उसने उतरने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पैर डीबी बॉक्स में फंस गया। अन्य स्टाफ ने मोना को सीढ़ी से उतारने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मेसर्स प्रमोद पंडित के अंदर देवाशीष काम कर रहा था। जेबीवीएनएल धनबाद डिविजन के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की है। दो से तीन दिनों में घटना की पूरी जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है।