Dhanbad crime: झारखंड के DGP व SSP के खिलाफ कंपलेन आरोपी की मां ने कहा- गलत कर रही पुलिस

कोयला राजधानी धनबाद के बिजनसमैन व डॉक्टर समेत कई अन्‍य लोगों से रंगदारी मांगने के आरोप में पिछले एक वर्ष से जेल में बंद यूपी निवासी शूटर अभिनव सिंह की मां ने झारखंड के डीजीपी समेत कई अन्‍य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में कंपलेन किया है।अभिनव सिंह धनबाद के एक्स डिप्‍टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस मे आरोपित शूटर अमन सिंह का सहयोगी बताया जाता है।

Dhanbad crime: झारखंड के DGP व SSP के खिलाफ कंपलेन आरोपी की मां ने  कहा- गलत कर रही पुलिस

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बिजनसमैन व डॉक्टर समेत कई अन्‍य लोगों से रंगदारी मांगने के आरोप में पिछले एक वर्ष से जेल में बंद यूपी निवासी शूटर अभिनव सिंह की मां ने झारखंड के डीजीपी समेत कई अन्‍य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में कंपलेन किया है।अभिनव सिंह धनबाद के एक्स डिप्‍टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस मे आरोपित शूटर अमन सिंह का सहयोगी बताया जाता है।

Dumka Incident: दुमका-रामपुरहाट के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले तीन बॉडी , मृतकों में एक युवती भी

अभिनव सिंह की मां ने झारखंड के डीजीपी, धनबाद के एसएसपी, डीएसपी, कतरास के पुलिस स्टेशन के ओसी रणधीर कुमार एवं पुटकी के थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह के विरुद्ध कोर्ट में मानवाधिकार हनन का मुकदमा दायर किया है। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की कोर्ट में दायर मुकदमे में अभिनव की मां फैजाबाद निवासी ज्योति सिंह ने इन पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। ज्योति सिंह के एडवोकेट दीप नारायण भट्टाचार्य की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख मुकर्रर कर दी है।

 झूठे केस में बेटे को जेल भेज दिया

अभिनव की मां ज्योति सिंह ने कोर्ट में दायर ह्यूमन राइट मुकदमे में यह आरोप लगाया है कि उनके पुत्र अभिनव सिंह को पुलिस ने शूटर अमन सिंह का सहयोगी शूटर बताकर 12 फरवरी 21 को अरेस्ट कर जेल भेजा था। इसके बाद धनबाद पुलिस द्वारा अभिनव सिंह के खिलाफ लगातार झूठे मामले दर्ज कियेजा रहे हैं। ज्योति ने रोप लगाया कि जब किसी मुकदमे में अभिनव को कोर्ट से बेल मिल रही है, पुलिस दूसरे दिन ही उसे दूसरे मुकदमे में रिमांड करवा दे रही है, ताकि वह जेल से बाहर ही न निकल सके। इस कारण अभिनव सिंह की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन हो रहा है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर व्यक्ति को स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है और कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन नहीं कर सकता। ज्योति सिंह ने कोर्ट से  डीजीपी समेत उपरोक्त अन्य पुलिस अफसरों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई एवं समुचित मुआवजे का आदेश पारित करने का अनुरोध किया है।

बताया जाता है कि अभिनव सिंह के खिलाफ धनबाद पुलिस ने अब तक पांच एफआइआर दर्ज हैं।इनमें से तीन मामले में अभिनव सिंह को बेल मिल चुकी है। अभिनव के खिलाप जेल मंब शूटर अमन को मदद करने व उसके क्राइम व रंगदारी से आ कगे पैसे को चल व अचल संपत्ति में निवेश करने का आरोप है।