Dhanbad : धनबाद में बस टर्मिनल स्थानांतरण पर बवाल! जेएलकेएम बोला– कतरास में बनाना जनता के साथ अन्याय

धनबाद में बस टर्मिनल को कतरास स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर जेएलकेएम ने जताया विरोध। कहा– 20 किमी दूर कतरास में बनाना आम जनता के साथ अन्याय है। संगठन ने टर्मिनल शहर में ही विकसित करने की मांग की।

Dhanbad : धनबाद में बस टर्मिनल स्थानांतरण पर बवाल! जेएलकेएम बोला– कतरास में बनाना जनता के साथ अन्याय
धनबाद शहर में ही बने बस टर्मिनल ।

धनबाद। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की धनबाद जिला इकाई ने रविवार को धनबाद परिसदन में प्रेस वार्ता कर बस टर्मिनल को कतरास स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध जताया। संगठन ने इसे आम जनता की सुविधा के खिलाफ और पूरी तरह अव्यावहारिक बताया।
यह भी पढ़ें:Bihar Assembly elections 2025: बिहार चुनाव में झारखंड पुलिस की तैनाती: 23 कंपनियां जायेंगी ड्यूटी पर

जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल ने कहा कि किसी भी शहर में बस टर्मिनल सामान्यतः रेलवे स्टेशन से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर होता है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिले। लेकिन धनबाद में इसे करीब 20 से 22 किलोमीटर दूर कतरास ले जाने की योजना बनाई जा रही है, जो यात्रियों, छात्रों और मजदूरों के लिए असुविधाजनक साबित होगी।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को शहर तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होगी। सुशील मंडल ने दावा किया कि धनबाद के रंगाटांड़ बस पड़ाव में लगभग 22 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जहां आधुनिक बस टर्मिनल आसानी से बनाया जा सकता है, जबकि कतरास में सिर्फ 11 एकड़ भूमि है, जो अपर्याप्त है।
जेएलकेएम ने जिला प्रशासन से मांग की कि बस टर्मिनल को धनबाद शहर के भीतर ही बनाया जाए और मौजूदा बस पड़ाव को विकसित कर शहर के यात्रियों को राहत दी जाए।

आबादी धनबाद में, बस स्टैंड कतरास मे नहीं चलेगा

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह और धनबाद जिला बस ऑनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के नया बाजार स्थित कार्यालय में हुईं।
बैठक की अध्यक्षता चंदन बरनवाल ने की मंच संचालन अनिल कुमार जैन ने किया।सभी सम्मानित धनबाद वासियों ने इस तुगलकी फरमान का विरोध किया।अनिल कुमार जैन ने बताया कि आबादी धनबाद में, बस स्टैंड कतरास मे नहीं चलेगा। नगर निगम, राज्य सरकार पहले धनबाद बरटांड़ स्थित बस स्टैंड का कायाकल्प करें। यहां ना बैठने के लिए सीट हैं। ना ढंग विश्राम घर। लोगो को ढंग के शौचालय भी उपलब्ध नहीं है। यहां जरूरी काम नहीं करके कतरास में पैसे खर्च करने की कोशिश पैसे की लुट है, बर्बादी हैं।
मिलन सिंह ने कहा ज्यादा सवारी झारखंड की होती है। उसके बस स्टैंड में कोई सुविधा नहीं। लेकिन जो बिहार, बंगाल की सवारी हैं। उसके लिए आधुनिक बस स्टैंड बनाना। झारखंड वासियों के साथ धोखा है।सुजीत कुमार ने कहा पहले धनबाद बस स्टैंड में सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। फिर और कही। जो बच्चा गोद में हैं। उसका ख्याल नहीं रखना हैं। जो भविष्य में आ सकता है। उसके लिए तैयारी करना गलत है।सभी उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। सभी ने 09/10/25 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया। अन्य लोगों को जानकारी देने का बीड़ा उठाया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस खालीद ने दिया। उन्होंने रोड से कोर्ट तक लड़ने का वादा किया।
उपस्थित लोग धनबाद जिला बस ऑनर एसोसिएशन की और से शंभूनाथ सिंह, तपन कुमार, शकील अहमद,परवेज, संजय यादव,मिस्टर खान। मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की और से एजाज अली, महबूब आलम, सिकन्दर , डॉ एस खालीद,अनिल कुमार जैन, चंदन बरनवाल, पवन कुमार प्रसाद, इम्तियाज, अबू तारीख, अशफाक, आलोक चटर्जी रविंद्र सिंह शीर्षक सिन्हा।