धनबाद: केंदुआ में बम विस्फोट, तीन बच्चे जख्मी, एक गंभीर

केंदुआ मछलीपट्टी एक नंबर में सोमवार को कचरे में विस्फोट होने से चार बच्चे जख्मी हो गये। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे। सभी को केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। 

धनबाद: केंदुआ में बम विस्फोट, तीन बच्चे जख्मी, एक गंभीर
  • जमीन में गड़ा था छोटा डिब्बा, खिलौना समझकर खोलते ही हुआ विस्फोट

धनबाद। केंदुआ मछलीपट्टी एक नंबर में सोमवार को कचरे में विस्फोट होने से चार बच्चे जख्मी हो गये। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे। सभी को केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। 

घायल बच्चों में विवेक तुरी (13), अर्जुन तुरी (10), दिनेश हांड़ी (10) व बादल कुमार हांड़ी (8) शामिल हैं। विवेक की दाहिनी कलाई उड़ गयी है।घटना की सूचना पाकर धनबाद एमएलए राज सिन्हा एसएनएमसीएच पहुंचे। इलाजरत बच्चों के हालचाल जाना। परिजनों से मिलकर मदद का आश्वासन दिया। एमएलए ने डॉक्टरों से बच्चों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है।

कचरे के ढेर पर खेल रहे थे बच्चे
लोकल लोगों का कहना है कि छह-सात बच्चे कचरा के ढेर को साफ कर कंचा (गोली) खेल रहे थे। जमीन में गड़ा एक डिब्बा दिखा।विवेक तुरी डब्बा को बाहर निकाल उसका ढक्कन खोलने लगे।डब्बा खोलते ही विस्फोट हो गया। विवेक की दाहिनी कलाई उड़ गयी। बॉडी के कई हिस्सों में बारुद का छींटा लगा और जल गये। उसके साथ खड़े तीन अन्य बच्चें भी घायल हो गये।
मौके पर लोगों की भड़ी जुट गयी। सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के ओसी बिनोद उरांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोकल लोगों के सहयोग से घायल बच्चों को इलाद के लिए केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद विवेक, दिनेश व बादल को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। अर्जुन तुरी को इलाज कर उसके घर भेज दिया। सभी बच्चों के परिजन दैनिक मजदूरी करते हैं। एसएनएमएमसीएच में इमरेजेंसी के आइसीयू वार्ड में इलाजरत विवेक की हालत गंभीर है।