धनबाद: जलेश्वर समर्थक को गोली मारने में पकड़ाये आरोपी का यूटर्न,  कहा- मारपीट कर बोलवाया MLA ढुल्लू का नाम

कोल डंप पर वर्चस्व को लेकर लोयाबाद व केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के बोर्डर पर गड़ेरिया सरकारी स्कूल के पास बुधवार को एक्स एमएलए जलेश्वर महतो के समर्थक मुकेश तुरी को गोली मारने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मौके से पकड़े गये दोनों आरोपियों पर बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो द्वारा सुपारी देकर गोली मारवाने का आरोप से इनकार किया है।

धनबाद: जलेश्वर समर्थक को गोली मारने में पकड़ाये आरोपी का यूटर्न,  कहा- मारपीट कर बोलवाया MLA ढुल्लू का नाम
  • गड़ेरिया गोलीबारी मामले में बीजेपी एमएलए समेत 12 के खिलाफ नेम्ड FIR

धनबाद। कोल डंप पर वर्चस्व को लेकर लोयाबाद व केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के बोर्डर पर गड़ेरिया सरकारी स्कूल के पास बुधवार को एक्स एमएलए जलेश्वर महतो के समर्थक मुकेश तुरी को गोली मारने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मौके से पकड़े गये दोनों आरोपियों पर बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो द्वारा सुपारी देकर गोली मरवाने का आरोप लगाया जा रहा था। दोनों को कल भीड़ में यह बलोवाया जा रहा था। पुलिस गिरफ्त में आये दोनों युवकों विक्की गुप्ता और विक्की मालाकर ने मेडिकल जांच के  दौरान गुरुवार को मीडिया को बताया कि बंदूक की नोक पर मारपीट कर एमएलए ढुल्लू महतो का नाम कल बोलवाया गया। वे लोग ढुल्लू महतो को नहीं जानते है।

यह भी पढ़ें:गाजियाबाद : करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड संग शॉपिंग करने गया हसबैंड, वाइफ ने चप्पल से किया पिटाई

दोनों ने बुधवार को मौके से पकड़े जाने के बाद मीडियाकर्मीयों को बयान दिया था बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो के द्वारा पांच लाख को सुपारी दी गयी थी। यह आदेश था कि राम रहीम की मर्डर कर देना है। लेकिन इन दोनों ने आज बयान दिया है कि  बंदूक के बल पर जबरन बयान दिलवाया गया था। आरोप है कि 10-20 की संख्या में लोगों ने मारपीट की है। अब इन दोनों के बयान से स्पष्ट है कि ढुल्लू महतो को बदनाम करने और फंसाने की गहरी साजिश की रची गई है। इस साजिश के पीछे विरोधियों का हाथ है।

 12 नेम्ड व 10 अननोन के खिलाफ FIR

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक मुकेश तुरी को गोली मारने के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई। गोलीबारी में जख्मी मुकेश तुरी के मामा रामेश्वर तुरी की कंपलेन पर केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें एमएलए ढुल्लू महतो सहित 12 लोगों को नेम्ड एक्युज्ड बनाया गया है। मामले में 10 अननोन एक्युज्ड भी हैं। एफआइआर में एमएलए ढुल्लू महतो के आलावा दिनेश रवानी, सुनील राय व राजेश रवानी (तीनों एकड़ा के निवासी), रवि चौहान(कनकनी निवासी), विक्की डोम, राजा डोम व करण डोम (तीनों करकेंद के निवासी), विक्की कुमार गुप्ता (केंदुआ काठगोला निवासी), विक्की मालाकार(अलकुसा निवासी), घोलटू भट्टाचार्या (गड़ेरिया बस्ती निवासी) और चुनचुन गुप्ता (कतरास निवासी) को नेम्ड किया गया है।

कंपलेनेंट रामेश्वर तुरी ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि वे अपने भांजे मुकेश तुरी के साथ गड़ेरिया नदी से नहाकर घर लौट रहे थे। इसी बीच गड़ेरिया सरकारी स्कूल के पास 10-12 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठकर खा-पी रहे थे। बगल में 10-12 बाइक भी लगी हुई थी। इस दौरान लोग आपस में बातचीत करने के दौरान कह रहे थे कि बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने बांसजोड़ा निवासी राम-रहीम के नाम से जाने जानेवाले राजकुमार महतो व असलम मंसूरी को जान से मारने की सुपारी पांच लाख तय की है। इसमें एक लाख 70 हजार रुपया दिया है। बाकी रकम काम होने के बाद भुगतान करेगा। अपना सामान लोड करके रखो। आज दोनों को मार देना है। हमलोग बाघमारा एमएलए ढुलू महतो के शूटर हैं। उन्हीं के लिए कार्य करते हैं।

रामेश्वर तुरी ने लिखा है कि मैं व मेरा भांजा मुकेश सभी को पूर्व से जानते हैं। ये सभी कभी-कभी बांसजोड़ा आया करते हैं। इस कारण उनलोगों से हमलोगों ने कहा कि गलत बात मत करो।हमलोग एक ही जगह के रहनेवाले हैं। इतना सुनते ही दिनेश रवानी ने सुनील रवानी को बोला कि इन दोनों को पकड़ कर मार डालो, वरना खेल बिगड़ जायेगा। इतना सुनते ही सभी ने जान मारने की नीयत से हम दोनों मामा-भांजा को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान विक्की डोम ने मेरे भांजे मुकेश तुरी को जान मारने की नीयत से गर्दन के ऊपर सिर में गोली मार दी। इसके बाद सुनील राय, दिनेश रवानी व रवि चौहान मुझपर भी गोली बरसाने लगे। मैं किसी तरह बच सका। मेरा भांजा गोली लगने के बाद नीचे गिर गया व छटपटाने लगा। मेरे हल्ला करने व गोली की आवाज सुन ग्रामीणों को जुटते देख सभी लोग गिरते-पड़ते मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। इसी बीच प्रेम सिंह, नदीम खान, आलम एवं मुस्ताक ने भागते हुए तीन व्यक्तियों को पकड़ा। इन्होंने अपने नाम विक्की कुमार गुप्ता, विक्की मालाकार व घोलटू भटाचार्या बताया।

विक्की कुमार गुप्ता, विक्की मालाकार व घोलटू भट्टाचार्या गया जेल

बकौल रामेश्वर विक्की गुप्ता और विक्की मालाकर ने बताया कि बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने दिनेश रवानी, सुनील राय व विक्की डोम को सुपारी देकर राम-रहीम की हत्या का षड्यंत्र रचा है। उसी की सभी लोग तैयारी कर रहे थे। इसी बीच रामेश्वर तुरी व मुकेश तुरी ने सारा खेल बिगाड़ दिया। दोनों हमलोगों की बात नही सुनते तो हम सभी लोग राम-रहीम का खात्मा कर देते। इसी बीच किसी तरह हमने भागकर राम-रहीम को घटना की जानकारी दी। तब कुछ ग्रामीण मेरे भांजे को इलाज के लिए अस्पताल ले गये। इस बीच बदमाश नौ मोटरसाइकिल, एक पिस्टल व दो गोली घटनास्थल पर छोड़कर भाग गये। भागने के क्रम में एक व्यक्ति को चोट भी लगी है। पुलिस ने नौ बाइक, एक पिस्टल, एक मिसफायर गोली व एक जिंदा गोली जब्त किया है। वहीं घटना के दौरान जिन तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था, उन तीनों आरोपित विक्की कुमार गुप्ता, विक्की मालाकार व घोलटू भट्टाचार्या को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।