Dhanbad: हाइवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाले दो क्रिमिनल पिस्टल के साथ अरेस्ट

झारखंड के धनबाद जिला के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दो डीजल चोरों को पिस्टल व कार के साथ अरेस्ट किया है। यह जानकारी सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।मौके पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय व बरवाअड्डा थानेदार विक्रम कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

Dhanbad: हाइवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाले दो क्रिमिनल पिस्टल के साथ अरेस्ट
बरवाअड्डा पुलिस की बड़ी उपलब्धि।

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिला के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दो डीजल चोरों को पिस्टल व कार के साथ अरेस्ट किया है। यह जानकारी सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।मौके पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय व बरवाअड्डा थानेदार विक्रम कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : ऊं  दिनकर सेवा ट्रस्ट ने मनायी रामधारी सिंह दिनकर की 115 वी जयंती 
एसिटी एसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी प्रवृत्ति के लोग स्विफ्ट डिजायर ( जेएच10Cबी/9387) से किसी क्राइम को अंजाम देने की नीयत से नेशनल हाइवे पर घूम रहे हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत जोड़ापीपल के समीप कोलकाता दिल्ली नेशनल हाइवे उक्त कार को रुकवाने की कोशिश की गई। कार सवार सभी भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी के दौरान पकड़े लोगों के पास से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और चोरी का 50 लीटर डीजल बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में  संतोष हाजरा (बगुला बस्ती सरायढेला), गोधर केंदुआडीह क्षेत्र का दीपक कुमार सिंह शामिल हैं। जांच में पाया गया कि पकड़े गये दोनों क्रिमिनलों पर पहले से ही सरायढेला व केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस की छापामारी टीम में डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह, एसआइ धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल थे।