Dhanbad: जमीन विवाद में बिल्डर को जान मारने की धमकी, हर्ष सिंह पर आरोप

कोयला राजधानी धनबाद में जमीन विवाद में बिल्डर रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल को जान मारने की धमकी दी गयी है। धमकी का आरोप कांग्रेस के झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह पर लगा है।

Dhanbad: जमीन विवाद में बिल्डर को जान मारने की धमकी, हर्ष सिंह पर आरोप
हर्ष सिंह (फाइल फोटो)।
  • हर्ष सिंह, एकलव्य सिंह और अभिषेक सिंह के खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन में कंपलेन

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में जमीन विवाद में बिल्डर रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल को जान मारने की धमकी दी गयी है। धमकी का आरोप कांग्रेस के झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह पर लगा है।

यह भी पढ़ें:Bihar: साहेबगंज के BJP MLA राजू सिंह पर RJD लीडर के किडनैप का FIR, मर्ड कर कर नदी में फेंकने की दी धमकी
धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के नावाडीह, सनस्पॉट बिल्डिंग निवासी रमन कुमार उर्फ रिंकू ने शुक्रवार को एसएसपी व सरायढेला पुलिस स्टेशन में लिखित आवेदन देकर झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रिंकू ने पुलिस को दिये गये आवेदन में लिखा है कि अगर मेरे या मेरे परिवार या मेरे किसी साथी के साथ किसी भी प्रकार कि दुर्घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेवारी हर्ष सिंह, एकलव्य सिंह और अभिषेक सिंह की होगी।सत्ता से जुड़े राजनीतिक घराने के खिलाफ कंपलेन मामले में पुलिस छानबीन की बात कही है।

रागिनी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में  बताया कि उनकी एक जमीन बलियापुर मेन रोड के किनारे बहुत दिनों से पड़ी थी।, इधर कुछ दिन पहले 30/35 कट्ठा जमीन और भी खरीदी गई है। वहां पर जमीन की नापी हो रही थी।सरायढेला पुलिस स्टेशन से पुलिस अफसर तथा उक्त जमीन के मालिकाना हक के कागज को लेकर पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के लिए कहा। इसी जमीन की नापी को लेकर झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह के देवर सह कांग्रेस नेता हर्ष सिंह का धमकी भरा कॉल आया था। उन्होंने यह भी कहा कि हम धनबाद के व्यापारी नहीं जो हमें ये धमका लेंगे और डर जायेंगे। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अन्यथा अगर मेरे कंट्रेक्टर रिंकू पॉल के साथ कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार झरिया एमएलए और उनके देवर होंगे।

वही इस मामले पर इस जमीन पर  कार्य कर रहे रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल का कहना है कि इस जमीन विवाद से मेरा कोई लेना देना नहीं है।,मुझे फोन पर जान से मारे जाने की धमकी मिली है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने एसएसपी और सरायढेला पुलिस को दे दी है।.मैं प्रतिष्ठित व्यवसायी हूं और भवन निर्माण का व्यापार करता हूं।मुझे धमकी भरे कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप पर अज्ञात विदेशी नंबर से भी लगातार कॉल आ रहे हैं।

जमीन को लेकर विवाद 
रिंकू ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को बीजेपी लीडर रागिनी सिंह की जमीन से संबंधित कुछ काम के लिए सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के बलियापुर रोड आया था। वहां पर जमीन की नापी हो रही थी। इसी दौरान वहां सरायढेला पुलिस स्टेशन के अफसर पहुंचे और उक्त जमीन के मालिकाना हक के संबंधित कागज को लेकर पुलिस स्टेशन उपस्थित होने को कहा। इसी जमीन की नापी को लेकर झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह का धमकी भरा कॉल आया था। उनके द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है।
विदेश के नंबर से आने लगा फोन कॉल
रमन का कहना है कि वह शुक्रवार की दोपहर में बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के सिंह मेंशन आवास में बैठा हुआ था। इसी दौरान मोबाइल नंबर 7004753636 से उसके मोबाइल नंबर 9204850085 पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने पूछा कि "रिंकु नापी हो गईल ? चिन्ह रहे हो ?" मैंने जवाब में कहा कि नहीं, मैं आपको नहीं पहचान पा रहा हूं। तब कॉल करनेवाले ने पूछा कि "भेंट करोगे ? तो फिर मैंने पूछा कि आप बोल कौन रहे हैं. तब कॉल करने वाले ने कहा कि "हमको नहीं चिन्हते हो तो चिन्ह जाओगे। इसके बाद कॉल करने वाले ने मुझे जान से मार देने की धमकी दी। उसने कहा कि पहचान लो हम झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह बोल रहे हैं। इसके बाद कॉल कट कर दिया गया। कुछ ही मिनट के बाद विदेशी नंबर 1(908)8820301 से मेरे वाट्सएप्प नंबर 9204850085 पर कॉल आना शुरू हो गया। मैं इतना डर गया था कि मैंने विदेशी नंबर से आ रहे कॉल को रिसिव नहीं किया।
जमीन से मेरा कोई लेना देना नहीं 
वहीं मामले में झरिया एमएलए के मौसरे देवर हर्ष सिंह का कहना है कि जमीन से मेरा कोई लेना देना नहीं है। जिस व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है मैं उसे जानता तक नहीं। पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि धमकी वाले मैसेज का कोई कॉल रिकॉर्डिंग है तो सार्वजनिक की जाय।इस तरह का आरोप तो कोई भी किसी पर लगा सकता है।