Dhanbad :सात क्राइम की घटनाओं का ख़ुलासा, पुलिस ने दो क्रिमिनलों को किया अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद के टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार की रात रिकवरी एजेंट से छिनतई की कोशिश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने दो क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

Dhanbad :सात क्राइम की घटनाओं का ख़ुलासा, पुलिस ने दो क्रिमिनलों को किया अरेस्ट
धनबाद पुलिस की सफलता।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार की रात रिकवरी एजेंट से छिनतई की कोशिश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने दो क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों ने सात क्राइम की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
यह भी पढे़ं:Bihar: सम्राट चौधरी की नई टीम की घोषणा, स्टेट BJP में 12 उपाध्यक्ष और पांच महामंत्री बनाये गये


धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि बीते कई माह से ग्रामीण क्षेत्रो में लुट और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देने वाले एक गैंग के दो सदस्यों को ग्रामिणो की मदद से पुलिस ने अरेस्ट किया है। पकड़े गये दोनों क्रिमिनलों ने  सात मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन क्रिमिनलों के पास से एक पिस्टल, पांच गोली एवं बाइक जब्त किया गया है। दोनों क्रिमिनलों से पूछताछ में टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया में घटित तीन, बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के एक, एमपीएल ओपी एरिया के दो और राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत एक क्राइम का खुलासा हुआ है। 
एसएसपी ने बताया कि टुंडी में आठ अगस्त की शाम  मिडलेंड माइक्रो फिन लिमिटेड के सेंटर ऑफिसर के साथ लुटपाट के प्रयास किया गया था। सेंटर ऑफिसर मनियाडीह से महिला समूह से पूर्व में प्रदत्त मासिक किश्त की राशि 52 हजार रू कलेक्शन कर ब्रांच से लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाईक सवार पांच क्रिमिमल  पीछा करके उन्हें रोकवाया। पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पैसे लूटने का प्रयास किया। सेंटर ऑफिसर अपने हेलमेट से एक क्रिमिनल को धक्का देकर शोर मचाते हुए गांव की तरफ भाग निकले। क्रिमिनल ने भी उनका पीछा किया। पुलिस को भी सूचना मिल चुकी थी। लोकल ग्रामीण और पुलिस की सक्रियता से उपरोक्त दोनों क्रिमिनल पकड़े गये। जबकि शेष तीन क्रिमिनल भागने में सफल रहे।  अन्य क्रिमिनल जामताड़ा जिले के बताये जा रहे हैं। पुलिस उन क्रिमिनलों की तलाश कर रही है।