Dhanbad: सरायढेला में सिक्युरिटी गार्ड की गला दबाकर मर्डर, मंझलाडीह में मिला बॉडी

कोयला राजधानी धनबाद के सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के बलियापुर हीरक रोड के किनारे मंझलाडीह में सिक्युरिटी गार्ड का कार्य करनेवाले लखीराम हांसदा (52) की मर्डर कर दी गयी है। लखीराम की बॉडी सोमवार को मंझलाडीह में मिला है। बलियापुर ढांगी मांझी बस्ती का रहनेवाला लखीराम एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की देखरेख करता था।

Dhanbad: सरायढेला में सिक्युरिटी गार्ड की गला दबाकर मर्डर, मंझलाडीह में मिला बॉडी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के बलियापुर हीरक रोड के किनारे मंझलाडीह में सिक्युरिटी गार्ड का कार्य करनेवाले लखीराम हांसदा (52) की मर्डर कर दी गयी है। लखीराम की बॉडी सोमवार को मंझलाडीह में मिला है। बलियापुर ढांगी मांझी बस्ती का रहनेवाला लखीराम एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की देखरेख करता था।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: हिन्दी साहित्य विकास परिषद् के साहित्य उत्सव 2023 के कार्यक्रम में आयेंगे मनोज मुंतशिर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह सरायढेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस को आशंका है कि क्रिमिनल लखीराम से पैसे छीनने आये होंगे।  पैसे नहीं मिलने पर उनलोगों ने गार्ड की गला दबाकर मर्डर दी। लखीराम को रविवार को मजदूरी के 5500 रुपये मिले थे। उसने एक ईंट के नीचे ये पैसे छिपाकर रख दिये थे। आशंका है कि क्रिमिनलों को पैसे नहीं मिले। उसने लखीराम से हाथापाई की। घटनास्थल पर लखीराम का सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस को मौके से दो हवाई चप्पल मिली है।कहा जा रहा है कि यह चप्पल आरोपी की है।
पुलिस ने बताया कि सीआइएसएफ एएसआइ नये घर का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने मकान के सामान की देखभाल के लिए गार्ड के रूप में लखीराम हांसदा को रखा था।लखीराम की मर्डर की सूचना मिलने पर उसी वाइफ जयंती देवी व पुत्र सिकंदर हांसदा परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतक के पुत्र सिकंदर हांसदा के बयान पर मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है। सिकंदर का कहना है कि किसी व्यक्ति ने पिता के साथ मारपीट कर गला दबा कर मर्डर कर बॉडी फेंक दिया।