धनबाद: एसएसपी ने बाघमारा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज को किया सस्पेंड, क्रिमिनलों व रंगदारों के खिलाफ एक्शन में विफलता का आरोप 

एसएसपी असीम विक्रात मिंज ने बाघमारा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज संतोष झा को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है। एसआइ सह ओसी पर इलाके के क्रिमिनलों व रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई में ढ़िलाई बरतने का आरोप है। 

धनबाद: एसएसपी ने बाघमारा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज  को किया सस्पेंड, क्रिमिनलों व रंगदारों के खिलाफ एक्शन में विफलता का आरोप 
सब इंस्पेक्टर संतोष झा (फाइल फोटो)
  • स्क्रैप उठाव में वर्चस्व को लेकर गोली व बमों के धमाके से र्थरा रहा है बाघमारा

धनबाद। एसएसपी असीम विक्रात मिंज ने बाघमारा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज संतोष झा को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है। एसआइ सह ओसी पर इलाके के क्रिमिनलों व रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई में ढ़िलाई बरतने का आरोप है। 

दिनदहाड़े बमबाजी मामले में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है।  बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया के ब्लॉक 02 के 14 नम्बर हाजिरी घर के समीप दिनदहाड़े स्क्रैप व्यवसायी पर गोलीबारी के मामले में एसएसपी ने ओसी संतोष कुमार झा को सस्पेंड किया है।इस बात की पुष्टि एसपी असीम विक्रांत मिंज ने खुद की है। उल्लेखनीय है कि स्क्रैप लोहे के उठाव को लेकर बीओसीपी माइंस के हाजरी घर के समीप तीन बाइक पर सवार आठ लोगों द्वारा गोलीबारी और बमबाजी की गई थी. उस समय ट्रक में स्क्रैप लोड किया जा रहा था। घटना के दौरान कार्य में लगे मजदूर मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी.

स्क्रैप व्यवसायी पर गोलीबारी का वीडियो वायरल, सिटी SP ने दिए जांच के आदेश

स्क्रैप व्यवसायी पर गोलीबारी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन बाइक पर छह लोग दिख रहे हैं। सिटी एसपी ने कहा कि घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया है। पूर्व की घटना की भी समीक्षा की जायेगी.।आमजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. लोग जिसे पहचाने उससे संबंधित सूचना डीएसपी को दे सकते हैं।

एसएसपी ने बीसीसीएल के ब्लॉक दो हाजरी घर पर बुधवार को गोली चालन व फायरिंग मामले में बाघमारा ओसी संतोष झा को सस्पेंड किया है। उन्हें पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया  दो से स्क्रेप  उठाब कर रही कम्पनी से रंगदारी को लेकर नौ दिन के भीतर बुधवार को 14 नम्बर हाजिरी घर के पास दूसरी बार कई राउंड फायरिंग हुई थी। इसके पूर्व सात दिसम्बर को ब्लॉक दो में हीं गोली चली थी। स्क्रैप का उठाव करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि अर्जुन यादव समेत अन्य लोगों पर फायरिंग की गई थी।

पूर्व में भी स्क्रैप उठाव को लेकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी थी, जिसकी शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने जिले के एसएसपी से की थी। जेएमएम लीडर कारू यादव, किरण महतो, कांग्रेस के शेख गुड्डू के खिलाफ साजिश के तहत हमला करवाने का आरोप लगाया था। इसके बाद बुधवार को भी फायरिंग हुई। पुलिस ने देर रात किरण महतो एवं जहांगीर को पकड़ा है। 
बाघमारा इलाके में लगातार रंगदारी को लेकर फायरिंग व बामबाजी हो रही है। पिछले एक सप्ताह में बाघमारा इलाके में सात बार फायरिंग की घटना हुई है। स्क्रैप उठा रही कंपनी को निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी।  इन घटनाओं को लेकर बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने तीन दिन पूर्व रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया था।  उन्होंने धरना के माध्यम से बाघमारा एरिया में रंगदारों के बढ़ते वर्चस्व को लेकर पुलिस की चुप्पी का आरोप लगाया था। इस मामले में धनबाद पुलिस पर लगातार प्रेशर बढ़ रहा था। इसी को देखते हुए बाघमारा ओसी को सस्पेंड कर दिया गया है।
73 लाख के स्क्रैप पर रंगदारों की नजर

ब्लॉक दो एरिया में करोड़ों की पी एंड एच 89 व 98 शॉवेल मशीन के लिए एमएसटी जंक्शन ने स्क्रैप लोहे का ऑक्शन किया था। गुजरात के भावनगर की राजेंद्र स्टील लिमिटेड ने 21 रुपये 55 पैसे किलो को दर से बोली लगाकर ऑक्शन लिया है। दोनों मशीनों में 340 टन लोहा काटकर कंपनी को ले जाना है। रंगदारों की ओर से सा ताळ रंगदारी मांगी जा रही है। कंपनी ने स्क्रैप उठाव का जिम्मा लोकल लेवल पर विपक्ष से जुड़े एक लीडर के करीबी को दे दिया है। लोह सामग्री काटकर लदाई की जा रही है। इसी में वर्चस्व को लेकर लगातार सत्ता से जुड़े सफेदपोश के इशारे पर फायरिंग व बमबाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। आरोप है कि स्क्रैप उठाव की देखरेख के लिए माटीगढ़, खानुडीह, केशरगढ़ व आसपास के कुछ युवकों का सिंडिकेट को लगाया गया है। उसे प्रति किलो 70 पैसे सुविधा शुल्क के रूप में दी जाती है।

20 दिन में तीन जगहों पर गोली व बमों से हमला
बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया में बेखौफ क्रिमिनल दिनदहाड़े गोली बमों का धमाका कर रहे हैं। पुलिस इन घटनाओं को काबू पाने में विफल साबित हो रही है।  बुधवार को गोली बम चलने की 20 दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है। इलादे में आज तक के इतिहास में इस तरह की वारदात नहीं हुई। पुलिस स्टेशन से महज सौ गज की दूरी पर 25 नवंबर को लुत्तीपहाड़ी चौक में बाइक सवार क्रिमिनलों दस-बारह राउंड फायरिग व बमों का धमाका किया था। इसके दस दिनों के बाद सात दिसंबर को स्क्रैप उठाव को लेकर राजेंद्र स्टील के कर्मियों पर नदखरकी हाजिरी घर के समीप गोली बम चलाई गई। बुधवार को फिर इसी घटना की पुनरावृत्ति हुई। क्रिमिनल घटना को अंजाम देने के लिए दोपहर का समय चुन रहे है। सभी जगह मिले बमों का स्वरूप भी एक ही जैसा है। इसके पहले भी 24 सितंबर को बेनीडीह की आउट सोर्सिंग कंपनी डेको के साइड इंचार्ज जेपी सिंह के ऊपर खोखी विगहा के समीप बमों से हमला किया गया था। पुलस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

घटना के बाद दहशत में कंपनी के प्रतिनिधि

गोली व बमबारी के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों में दहशत व्याप्त है। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने कहा कि उनको स्क्रैप उठाने में पुलिस या प्रबंधन द्वारा कोई सहयोग नही किया जा रहा है। अपराधियों ने हमलोगों को निशाना साधकर गोली बम चलाया। इसके पहले भी उनलोगों पर हमला किया गया था, जिसमें बिशु चक्रवर्ती, शेख डबलू, चंडी गयाली के खिलाफ बाघमारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।