धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस का गैंग्स ऑफ वासेपुर की खोज में रेड, गैंगस्टर फहीम के भांजे गोपी व प्रिंस चकमा देकर भाग निकले

बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के मेंबरों को दबोचने के लिए  रविवार को दिन रेड मारा। पुलिस रेड की भनक गैंग्स को पहले ही लग गई। पुलिस को गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान और गोपी खान की तलाश थी। रेड के दौरान दोनों पुलिस चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं। पु

धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस का गैंग्स ऑफ वासेपुर की खोज में रेड, गैंगस्टर फहीम के भांजे गोपी व प्रिंस चकमा देकर भाग निकले
प्रिंस खान व बंटी खान (फाइल फोटो)।
  • रंगदारी के मामले में गोपी खान और प्रिंस खान समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ अरेस्ट वारंट है जारी
  • पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दिन में ही मारी रेड

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के मेंबरों को दबोचने के लिए  रविवार को दिन रेड मारा। पुलिस रेड की भनक गैंग्स को पहले ही लग गई। पुलिस को गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान और गोपी खान की तलाश थी। रेड के दौरान दोनों पुलिस चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस बैंरग लौट गयी।

 बैंकमोड़ पुलिस को रंगदारी के एक पुराने मामले में फहीम खान के भांजे प्रिंस खान और गोपी खान के अलावा अनवर, उमा राजा, मो. आजम, दुमा टेपों, विक्की की तलाश है। इनलोगों को खिलाफ कोर्ट भी अरेस्ट वारंट जारी है। काफी दिनों बाद पुलिस गैंग्स के मेंबरों की खोज में रात में नहीं बल्कि दिन में रेड मारी। बड़ी संख्या में पुलिस एक साथ वैसेपुर कमरेमकदुमी रोड में रेड की।  गोपी व प्रिंस पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने में सफल रहा।

 वर्ष 2020 की फरवरी माह में आरामोड़ के एक फल व्यवसायी मो. वसीम से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में भी पुलिस प्रिंस खान और गोपी को पहले से ढूंढ़ रही है। रंगदारी के इस मामले गोपी खान, प्रिंस खान के अलावा अनवर समेत अनय आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी है। वारंट तामिला के लिए पुलिस  गैंग्स ऑफिस वासेपुर के मेंबरों को ढूंढ़ रही है। हालांकि गोपी और प्रिंस के खिलाफ पूर्व से भी बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में दर्जन भर क्राइम केस दर्ज हैं।