धनबाद: शक्ति मंदिर में पंजाबी विवाह समिति ने शुरु किया अविवाहित युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन

पंजाबी विवाह सेवा समिति द्वारा शक्ति मंदिर में अविवाहित युवक व युवतियों का विधिवत रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। पहले दिन चार अविवाहित लड़कों का रजिस्ट्रेशन हुआ। यह रजिस्ट्रेशन अब हर वृहस्पतिवार को शाम चार से छह बजे तक होगा।

धनबाद: शक्ति मंदिर में पंजाबी विवाह समिति ने शुरु किया अविवाहित युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन
  • प्रत्येक गुरुवार को होगा रजिस्ट्रेशन

धनबाद। पंजाबी विवाह सेवा समिति द्वारा शक्ति मंदिर में अविवाहित युवक व युवतियों का विधिवत रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। पहले दिन चार अविवाहित लड़कों का रजिस्ट्रेशन हुआ। यह रजिस्ट्रेशन अब हर वृहस्पतिवार को शाम चार से छह बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें:धनबाद: सत्य साईं संस्थान ने निकाली भव्य शोभायात्रा
उल्लेखनीय है कि पंजाबी सेवा समिति श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी, शक्ति मन्दिर की ही एक इकाई है। समिति का प्रयास अविवाहित युवक व युवतियों को शादी के गठबंधन के लिए मदद करना है। रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ नियम भी बनाये गये ताकि समिति का काम सुचारू रूप से चल सके। इस दौरान श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी के अध्य्क्ष एस पी सोंधी, सचिव अरुण भंडारी, सुरेंद्र ठक्कर, दीपक चोपड़ा, अशोक अरोड़ा, राहुल भंडारी, अरुण गुजराल व दिनेश पुरी आदि उपस्थित थे।