धनबाद: पुलिस की लापरवाही, 90 दिनों के अंदर नहीं सौंपी चार्जशीट, Dablu हमला कांड में प्रिंस के भाई बंटी को मिली बेल

जमीन कारोबारी नन्हे मर्डर केस में जेल में बंद गैंग्स ऑफस वासेपुर के स्वघोषित छोटे सरकार प्रिंस खान के भाई बंटी खान को पुलिस की लापरवाही के कारण डब्लू अंसारी पर हमले के मामले में बेल मिल गयी है। 

धनबाद: पुलिस की लापरवाही, 90 दिनों के अंदर नहीं सौंपी चार्जशीट, Dablu हमला कांड में प्रिंस के भाई बंटी को मिली बेल

धनबाद। जमीन कारोबारी नन्हे मर्डर केस में जेल में बंद गैंग्स ऑफस वासेपुर के स्वघोषित छोटे सरकार प्रिंस खान के भाई बंटी खान को पुलिस की लापरवाही के कारण डब्लू अंसारी पर हमले के मामले में बेल मिल गयी है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड:  प्रमोटेड 40 आइएएस अफसरों की पोस्टिंग, जिला व डिपार्टमेंट में भेजे गये
बंटी पिछले 27 मई से ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में बंद था। पुलिस को इस मामले में 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर करना था, लेकिन डेढ़ सौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने चार्जशीट दायर नहीं किया। धनबाद के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप की ने बंटी खान को बेल पर मुक्त करने का आदेश दे दिया। हालांकि बेल मिलने के बाद भी बंटी खान जेल से बाहर नहीं आ पायेगा। नन्हे मर्डर केस में अभी उसकी बेल नहीं हुई है।
जेल से निकलने के छह दिन बाद ही डब्ल्यू को मारी गई थी गोली
भूली ओपी एरिया के पांडरपाला में सात मई 2022 की रात पहाड़ी नेता के पुत्र डब्लू अंसारी को प्रिंस खान के गुर्गों ने बदरू मैदान में गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उसे एसएनएमसीएच में एडमिट कराया गया था। डब्लू अंसारी छह दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था। वासेपुर में हुए लाला खान मर्डर केस में रेकी करने के आरोप में वह जेल में बंद था। उस समय घायल डब्लू अंसारी के पिता ने आरोप लगाया था कि प्रिंस खान के गुर्गों ने उसके बेटे को गोली मारी है। प्रिंस खान की तरफ से कई बार उसे धमकी मिली थी प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर कहा था कि जो भी लाला हत्याकांड में शामिल है, उसे नहीं छोड़ेंगे। घटना के बाद पांडरपाला में दहशत का माहौल कायम हो गया था। इलाके में अफरातफरी मच गई थी। बंटी 31 मार्च 2022 से नन्हे मर्डर केस में जेल में बंद है।