धनबाद: चर्चित कोल बिजनसमैन मैनेजर राय अरेस्ट, राकेश ओझा मामले में  पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने  धनबाद के चर्चित कोयला कारोबारी परमेश्वर नाथ राय उर्फ मैनेजर राय को मंगलवार को तड़के झारखंड बंगाल बोर्डर पर बराकर से अरेस्ट कर लिया है। उसे गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। 

धनबाद: चर्चित कोल बिजनसमैन मैनेजर राय अरेस्ट, राकेश ओझा मामले में  पुलिस की कार्रवाई

धनबाद। पुलिस ने  धनबाद के चर्चित कोयला कारोबारी परमेश्वर नाथ राय उर्फ मैनेजर राय को मंगलवार को तड़के झारखंड बंगाल बोर्डर पर बराकर से अरेस्ट कर लिया है। उसे गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: ACB  ने पलामू में पांच हजार रुपये घूस लेते पंचायत सचिव को किया अरेस्ट

मैनेजर राय के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी के साथ मामला दर्ज हुआ था। डीएसपी पीतांबर सिंह शरवार के नेतृत्व में पुलिस ने मैनेजर को अरेस्ट किया है। मैनेजर बराकर के होटल में ठहरे हुए थे। लोकल पुलिस के सहयोग से होटल में रेड कर उन्हें पकड़ा गया। 
मामले में पहले ही पुलिस अरुप चटर्जी को धनबाद पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। बिजनसमैन राकेश ओझा का आरोप है कि मैनेजर राय ने ही सीसीटीवी फुटेज़ NEWS 11 के मालिक अरूप चटर्जी को उपलब्ध कराया था। इसी फुटेज़ के सहारे अरूप चटर्जी राकेश ओझा को धमकी दे रहे थे। वहीं न्यूज़ 11 के मालिक अरूप चटर्जी की पत्नी ने कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी है।