धनबाद: BCCL सेंट्रल हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अफसर व स्टाफ में  भिड़ंत, मारपीट, दो स्टाफ सस्पेंड

सेंट्रल हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सोमवार को बीसीसीएल के अफसर व स्टाफ में भिड़ंत हो गयी। रजिस्ट्रेशन काउंटर में पोस्टेड स्टाफ बदलेव महतो व संतोष मंडल व बीसीसीएल के सीएमसी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर राजेश वर्णवाल के बीच मारपीट हो गयी। जमकर हंगामा हुआ। मैनेजमेंट ने दोनों स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। दोनों को सस्पेंड किये जाने के खिलाफ यूनियन ने ज्वाइंट रुप से प्रदर्शन किया।

धनबाद: BCCL सेंट्रल हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अफसर व स्टाफ में  भिड़ंत, मारपीट, दो स्टाफ सस्पेंड
  • सस्पेंशन के विरोध में संयुक्त मोर्च ने सीएमएस का घेराव किया

धनबाद। सेंट्रल हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सोमवार को बीसीसीएल के अफसर व स्टाफ में भिड़ंत हो गयी। रजिस्ट्रेशन काउंटर में पोस्टेड स्टाफ बदलेव महतो व संतोष मंडल व बीसीसीएल के सीएमसी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर राजेश वर्णवाल के बीच मारपीट हो गयी। जमकर हंगामा हुआ। मैनेजमेंट ने दोनों स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। दोनों को सस्पेंड किये जाने के खिलाफ यूनियन ने ज्वाइंट रुप से प्रदर्शन किया।

झारखंड: चतरा में उग्र ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऑफिस और एक दर्जन वाहनों में लगाई आग  

यह है मामला
असिस्टेंट मैनेजर राजेश वर्णवाल अपने वृद्ध पिता के इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्टाफ सेकिसी बात को लेकर अफसर की उक्त दोनों स्टाफ से कहासुनी हो गयी। तुम-ताम होते-होते गाली-गलौज व धक्का-मुक्की होने लगी। आरोप है कि स्टाफ बलदेव व संतोष ने अफसर वर्णवाल की जम कर पिटाई कर दी। हॉस्पिटल के सिक्युरटी गार्ड व अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।

सीएमसी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर राजेश वर्णवाल ने घटना की लिखित कंपलेन बीसीसीएल के सीनीयर अफसरों से की है। मामले की सूचना मिलते ही सीएमओएआइ के प्रसिडेंट एके सिंह व उपाध्यक्ष एके झा समेत अन्य अफसर सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे। अफसर के साथ मारपीट करने वाले दोनों स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की। इसे बाद सेंट्रल हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने बलदेव महतो व संतोष मंडल को सस्पेंड कर दिया। दोनों को शोकॉज कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
संयुक्त मोर्च ने सीएमएस का घेराव किया
दोनों स्टाफ को सस्पेंड किये जाने के विरोध में विभिन्न  यूनयिनों की संयुक्त मोर्चा ने सीएमएस का घेराव किया। दोनों स्टाफ का सस्पेंशन वापस लेने व अफसर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। हालांकि सीएमएस ने सस्पेंशन कैंसिल करने से इनकार कर दिया। बलदेव महतो बीएमएस के जिला अध्यक्ष हैं। संजय मंडल सीटू के बीसीकेयू से जुड़े हैं।

बीएमएस के बलदेव महतो का कहना है कि असिस्टेंट मैनेजर राजेश सुबह अपना मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रख कहीं चले गये थे। नंबर आने पर उन्हें कई बार नाम पुकारा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उनका कार्ड साइड में रख दूसरे पेसेंट रजिस्ट्रेशन स्लीप बनाया जाने लगा। इसी बीच वह आफसर आये और पैर मारकर काउंटर का दरवाजा तोड़ दिया। स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। वहां महिला स्टाफ भी थी।