झारखंड: चतरा में उग्र ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऑफिस और एक दर्जन वाहनों में लगाई आग

चतरा जिले के टंडवा में सोमवार को सुरक्षा बलों और एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में आधा दर्जन आंदोलनकारी घायल हो गये हैं। इससे आक्रोशित उग्र भीड़ ने एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी है। एनटीपीसी के दो ऑफिस को भी आग के हवाले कर दिया।

झारखंड: चतरा में उग्र ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऑफिस और एक दर्जन वाहनों में लगाई आग
  • एनटीपीसी समेत दो कंपनियों के ऑफिस जलकर खाक
  • एनटीपीसी को अपनी जमीन देने वाले ग्रामीण कई दिनों से कर रहे हैं आंदोलन 

चतरा। जिले के टंडवा में सोमवार को सुरक्षा बलों और एनटीपीसी के खिलाफ 13 माह से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में आधा दर्जन आंदोलनकारी घायल हो गये हैं। इससे आक्रोशित उग्र भीड़ ने एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी है। एनटीपीसी के दो ऑफिस को भी आग के हवाले कर दिया।

बिहार कैडर के इन 71 आइपीएस अफसरों से होम डिपार्टमेंट ने किया शोकाज, कार्रवाई की चेतावनी

बताया जाता है कि टंडवा में पिछले 13 माह से NTPC के खिलाफ ग्रामीणों का आंगोलन चचल रहा है। एनटीपीसी निर्माण में इस्तेमाल के लिए कुछ रासायनिक द्रव्य से भरा टैंकर सोमवार को आया था। बंदी के कारण आंदोलनकारी इस टैंकर को प्लांट के अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस टैंकर को पार कराने का प्रयास करने लगी. इसी को लेकर आंदोलनकारी और पुलिस के जवानों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान दोनों तरफ से घंटो पथराव हुआ। इसके बाद आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। टीयर गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान सिम्पलेक्स कंपनी कैंपसमें खड़े दो दर्जन से अधिक वाहन एवं कई महंगी गाड़ियों में आग लगा दी गयी।

कई आंदोनकारी और पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने भी आंदोलन स्थल में टेंट को उखाड़ दिया। पुलिस  लाठी चार्ज में आधा दर्जन आंदोलनकारी जख्मी हो गये हैं। एक दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।कि एनटीपीसी से तीन मांगों को लेकर आंदोलनकारी गत 11 जनवरी, 21 से आंदोलन कर रहे हैं।

सिम्पलेक्स कंपनी को 50 करोड़ का नुकसान
आगलगी की घटना में एनटीपीसी निर्माण में लगी सिम्पलेक्स कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। सिम्पलेक्स कंपनी का कहना है कि सैकड़ों वाहन एवं मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया है। पूरा सिम्पलेक्स कंपनी का ऑफिस और मशीन जल गया है। सिम्पलेक्स कंपनी के साइट इंचार्ज समेत दर्जनों लोगों ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को कस्टडी में लिया है।, ग्रामीणों ने बताया कि SISF के जवानों ने घर में घुसकर मारपीट किया है। कंपनी ऑफिस, वाहन और पुलिस कंटेनर में भी लगाई आग कार्रवाई से नाराज आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच लगभग दो घंटे तक पत्थरबाजी हुई। पुलिस की कार्रवाई के बाद टेंशन बढ गया। उग्र ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऑफिस में आग लगा दी है। कंपनी का पूरा सामना जलकर खाक हो गया है। ग्रामीण मुस्तैदी के साथ पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। इस घटना में एनटीपीसी की सहयोगी कंपनी सिम्पलेक्स कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यह कंपनी बाउंड्री से बाहर है, जिसके कारण ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। कंपनी ऑफिस में आग लगा दी। इस कंपनी के वाहन को जला दिया गया है। एक पुलिस कंटेनर में भी आग लगाई गई है।