ASARFI HOSPITAL: अब असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में होगा रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन का इलाज

अब हैदराबाद, कोलकाता नहीं धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल में करा सकते हैं रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन का इलाज। असर्फी कैंसर इंस्टीच्युट, धनबाद मैनेजमेंट ने द्वारा नई कार्डिओलॉजी सेवा,इलाज़ आदि की जानकारी से अवगत कराया है। असर्फी हॉस्पिटल में प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि अब असर्फी हॉस्पिटल में रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन का इलाज शुरू हो गया है।

ASARFI HOSPITAL: अब असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में होगा रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन का इलाज
असर्फी हॉस्पिटल ने किया कीर्तिमान स्थापित।

धनबाद। अब हैदराबाद, कोलकाता नहीं धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल में करा सकते हैं रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन का इलाज। असर्फी कैंसर इंस्टीच्युट, धनबाद मैनेजमेंट ने द्वारा नई कार्डिओलॉजी सेवा,इलाज़ आदि की जानकारी से अवगत कराया है। असर्फी हॉस्पिटल में प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि अब असर्फी हॉस्पिटल में रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन का इलाज शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: बलियापुर में बंदूक की नोक पर डकैती, फैमिली मेंबर के साथ मारपीट, लाखों लूट कर क्रिमिनल हुए फरार

रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन एक इलाज है जिसका उद्देश्य असामान्य हृदय ताल को नियंत्रित करना या ठीक करना है। इसे इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिकल अध्ययन (ईपीएस) की तरह ही कमर के रास्ते हर्ट में कैथेटर डालकर किया जाता है। फिर रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा (गर्मी) का उपयोग हर्ट के उस छोटे से क्षेत्र को नष्ट कर जहां असामान्य विद्युत गतिविधि आ रही है। यह ईपीएस के साथ ही या किसी अलग अवसर पर किया जा सकता है। यदि असामान्य हृदय ताल हृदय के ऊपरी कक्षों से उत्पन्न हो रही है, तो इसे एसवीटी, या सुप्रावेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया के रूप में जाना जाता है।

इस प्रकार की हृदय ताल गड़बड़ी जीवन के लिए खतरा नहीं है, लेकिन अप्रिय लक्षण पैदा कर सकती है और आपके जीवन की गुणवत्ता में हस्तक्षेप कर सकती है। यदि असामान्य हृदय ताल हृदय के निचले पंपिंग कक्षों (निलय) से आती है तो इसे वीटी, वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया कहा जाता है, जो खतरनाक हो सकता है, खासकर अगर यह बेहोशी से जुड़ा हो। यह जानकारी हैदराबाद के प्रसिद्ध एवं अनुभवी हार्ट स्पेशलिस्ट सचिन यालगुदरी ने दी। इस सुविधा के साथ असर्फी हॉस्पिटल के कार्डिओलॉजी विभाग ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। कांफ्रेंस के माध्यम से हृदय रोग विशेषज्ञों ने बताया की अब धनबाद या धनबाद के आसपास के लोगो को हृदय रोग से जुडी किसी भी बीमारी के इलाज़ के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

अब सभी सुविधाएं असर्फी हॉस्पिटल के एक ही छत के निचे उपलब्ध है। धनबाद में सबसे अनुभवी कार्डियक और थोरेसिक सर्जरी समूहों में से एक, असर्फी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी डिवीजन हार्ट पेसेंट की देखभाल करता है। असर्फी हॉस्पिटल के कार्डिओलॉजी विभाग में हृदय वाल्व रोग, महाधमनी धमनीविस्फार, कोरोनरी धमनी रोग, अतालता, हृदय विफलता और जन्मजात हृदय रोग के लिए वैकल्पिक या आपातकालीन सर्जरी सहित सभी प्रकार की हृदय सर्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

असर्फी हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करते हैं, जैसे रीडो सर्जरी, हृदय सर्जरी और संपूर्ण धमनी पुनरोद्धार और हृदय प्रत्यारोपण।हम एक बहु-विषयक दृष्टिकोण और नवीनतम सर्जिकल तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करते हैं, जिनमें न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी, ऑफ-पंप बाईपास, रोबोटिक रूप से सहायता प्राप्त और परक्यूटेनियस प्रक्रियाएं शामिल हैं।अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर,अल्ट्रा क्लीन कार्डियोथोरेसिक आईसीयू,वेंटिलेटर, मल्टीपारा मॉनिटर्स,हृदय पुनर्वास इकाई की सुविधाएं उपलब्ध है। हमारा हार्ट केयर सेंटर आपको सर्वोत्तम श्रेणी की देखभाल प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है। हम नियमित जांच से लेकर जटिल प्रक्रियाओं तक सभी सेवाएं प्रदान करते हैं जो सटीक निदान, बुद्धिमान प्रबंधन और हृदय स्थितियों के प्रभावी उपचार में मदद करती हैं।

असर्फी हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट दवाओं, जीवनशैली में हस्तक्षेप और अन्य गैर-इनवेसिव/न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रियाओं जैसे इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी या ईकेजी), तनाव परीक्षण, इकोकार्डियोग्राम और कार्डियक कैथीटेराइजेशन का उपयोग करके दिल से संबंधित मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला का निदान और उपचार करते हैं।असर्फी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को चुनने का मतलब केवल लक्षणों का इलाज करना नहीं है बल्कि यह दवाओं, जीवनशैली में बदलाव या उन्नत उपचारों के माध्यम से अत्यधिक देखभाल के साथ आपके हृदय स्वास्थ्य में सुधार लाने के बारे में है। हमारा लक्ष्य आपके हर्ट को स्वस्थ बनाना और आपके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया की वर्तमान समय में हृदय रोग समस्या अत्यधिक हो रही है।

हार्ट स्पेशलिस्ट ने हृदय रोग से बचाव के बारे में सलाह देते हुए बताया कि कुछ महत्वपूर्ण संकेत जैसे सांस लेने में कठिनाई,चक्कर आना,छाती में दर्द,हृदय गति या लय में परिवर्तन,उच्च रक्तचाप शामिल है,जिसे पहचान कर हृदय से संबंधित किसी भी रोग से बचा जा सकता है। यदि किसी को भी इस तरह के संकेत या लक्षण महसूस हो तो उन्हें तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।हृदय रोग विशेषज्ञ अक्सर उन रोगियों का इलाज करते हैं जिन्हें दिल का दौरा, दिल की विफलता, या अन्य दिल की समस्याएं हुई हैं। वे हृदय शल्य चिकित्सा, हृदय कैथीटेराइजेशन, और एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग के बारे में पेसेंट को निर्णय लेने में मदद करते हैं।हृदय रोग जैसे एथरोस्क्लेरोसिस,दिल की अनियमित धड़कन,अतालता,जन्मजात हृदय रोग,हृदय धमनी रोग,कंजेस्टिव हृदय रोग,उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स,उच्च रक्तचाप,पेरिकार्डिटिस,वेंट्रीकुलर टेचिकार्डिया आदि के इलाज में हार्ट स्पेशलिस्ट मदद करते है।

दिल का दौरा पड़ने से संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि कुछ लोगों को दिल का दौरा पड़ने के दौरान हृदय गति में वृद्धि का अनुभव होगा, लेकिन कुछ को नहीं। दिल के दौरे के अधिक सामान्य लक्षणों में सीने में तेज दर्द, सांस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न महसूस हो सकते है। उन्होंने हार्ट अटैक के कुछ सामान्य जोखिम कारकों को बताते हुए कहा कि हृदय रोग का पारिवारिक इतिहास,धूम्रपान,उच्च रक्तचाप,उच्च कोलेस्ट्रॉल आदि शामिल है।

प्रेस कांफ्रेंस में हैदराबाद से आये हुए हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ सचिन यालगुदरी, असर्फी हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ.सूरज चवण,डॉ. विपिन सिन्हा, डॉ.उदयशंकर, सीईओ हरेंद्र सिंह एवं कॉर्पोरेट हेड संतोष सिंह मौजूद थे।