Dhanbad: बलियापुर में बंदूक की नोक पर डकैती, फैमिली मेंबर के साथ मारपीट, लाखों लूट कर क्रिमिनल हुए फरार

कोयला राजधानी धनबाद जिले के बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया स्थित सिंदुरपुर में डकैती कर क्रिमिनलों ने लाखों की संपत्ति लूट ली है। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर के घर में शनिवार की रात आधा दर्जन आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने परिजों को बंधक बनाकर लूटपााट की। क्रिमिनलों ने परिवार वालों के साथ मारपीट कर जख्मी भी कर दिया।

Dhanbad: बलियापुर में बंदूक की नोक पर डकैती, फैमिली मेंबर के साथ मारपीट, लाखों लूट कर क्रिमिनल हुए फरार

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद जिले के बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया स्थित सिंदुरपुर में डकैती कर क्रिमिनलों ने लाखों की संपत्ति लूट ली है। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर के घर में शनिवार की रात आधा दर्जन आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने परिजों को बंधक बनाकर लूटपााट की। क्रिमिनलों ने परिवार वालों के साथ मारपीट कर जख्मी भी कर दिया।
यह भी पढ़ें:Jamshedpur: 12 पुलिस स्टेशन में नये पुलिस इंस्पेक्टरों को मिली थानेदारी
पीड़ित परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर के मुख्य गेट के अंदर आंगन में क्रिमिनलों का दल पहुंचा। दरवाजे को खटखटाकर खुलवाया। घर की महिला सदस्य झूमा मुखर्जी ने जैसे ही दरवाजा खोली क्रिमिनलों ने उसे बंधक बना लिया। हंगामा सुन झूमा के हसबैंड राजेश मुखर्जी, बेंगू ठाकुर व उनकी वाइफ भारती जब मौके पर पहुंचे तो क्रिमिनलों ने उसे भी बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं, दो क्रिमिनल पिस्टल लिए कमरे में खड़े थे। बेंगू ठाकुर के बेटे राजेश मुखर्जी को साथ में लेकर घर के फस्ट फ्लोर में गये और पूछा कि तुम्हारे पास पांच करोड़ रुपये होने की सूचना है। पैसा कहां रखा है बताओ नहीं तो गोली मार देंगे। क्रिमिनल पूरे घर में पैसे की खोजबीन करने गले। घर के तीन आलमीरा व एक बक्से को तोड़कर उसमें रखा लगभग 12 भर सोने की ज्वेलरी व एक लाख पांच हजार रुपये कैश लूट ली।
घरवालों को जान से मारने की धमकी 
क्रिमिनलों ने घर के सदस्यों को हिदायत देते हुए कहा कि इसकी सूचना पुलिस को दी तो दोबारा आकर तुम्हें जान से मार देंगे। डकैतों के जाने के बाद किसी तरह परिजन ने अपने हाथ में बंधे रस्सी व गमछा को खोलकर इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को दी।घटना की  सूचना मिलते ही बलियापुर के थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव दलबल के साथ सिंदुरपुर गांव पहुंचे। घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों से जानकारी ली। बलियापुर पुलिस क्रिमिनलों की पहचानके लिए आसपास स्थित सीसीटीवी खंगाली है।  सूचना पाकर सिंदरी एसपीडीओ भी सिंदूरपुर गांव पहुंचे। घटना की विस्तृत जानकारी ली।