Jamshedpur: 12 पुलिस स्टेशन में नये पुलिस इंस्पेक्टरों को मिली थानेदारी

पूर्वी सिंहभूम के पुलिस कप्तान एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार की देर रात जिले की 12 पुलिस स्टेशन में नये पुलिस इंस्पेक्टरों को थानेदारी की जिम्मेवारी सौंपी है। एससएपी ने जिले में आये 12 पुलिस इंस्पेक्टरों की बिष्टुपुर,परसुडीह, गोलमुरी, बर्मामाइंस, जुगसलाई, घाटशिला, एमजीएम, मानगो, सोनारी, बागबेड़ा, टेल्को, बर्मामाइंस, आजाद नगर में पुलिस स्टेशनों में इंचार्ज बनाया है।

Jamshedpur: 12 पुलिस स्टेशन में नये पुलिस इंस्पेक्टरों को मिली थानेदारी

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के पुलिस कप्तान एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार की देर रात जिले की 12 पुलिस स्टेशन में नये पुलिस इंस्पेक्टरों को थानेदारी की जिम्मेवारी सौंपी है। एससएपी ने जिले में आये 12 पुलिस इंस्पेक्टरों की बिष्टुपुर,परसुडीह, गोलमुरी, बर्मामाइंस, जुगसलाई, घाटशिला, एमजीएम, मानगो, सोनारी, बागबेड़ा, टेल्को, बर्मामाइंस, आजाद नगर में पुलिस स्टेशनों में इंचार्ज बनाया है।
यह भी पढ़ें:JSSC CGL Examination: झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम व उनके दो पुत्र रांची से अरेस्ट

पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर को बिष्टुपुर थाना प्रभारी बनाया है। पुलिस इंस्पेक्टर फैज अहमद को गोलमुरी, राकेश कुमार सिंह को आजादनगर, कुमार सरयू आनंद को सोनारी, शैलेंद्र को टेल्को, नित्यानंद प्रसाद को जुगसलाई, संजय कुमार मालवीय को गोलमुरी थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर प्रवेश चंद्र सिन्हा को बागबेड़ा, निरंजन कुमार को मानगो , रामबाबू मंडल को एमजीएम, आलोक कुमार दूबे को बर्मा माइंस व मधुसूदन डे को घाटशिला थानेदार बनाया गया है। 
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले से दो दर्जन पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया था।