Dhanbad News: डेढ़ लाख छीने,बागडिगी शहीद श्रद्धांजलि, सड़क सुरक्षा माह, राशन कार्ड के सत्यापन, ECRKU महिला कमेटी

लोयाबाद में बाइकर्स गैंग ने मंगलवार को दिनदहाड़े वृद्ध दंपत्ति से डेढ़ लाख रुपये छीन लिया। बीसीसीएल बागडिगी कोलयरी माइंस एक्सीडेंट में शहीद मजदूरों की 20वीं बरसी पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी।

Dhanbad News: डेढ़ लाख छीने,बागडिगी शहीद श्रद्धांजलि, सड़क सुरक्षा माह, राशन कार्ड के सत्यापन, ECRKU महिला कमेटी

धनबाद। लोयाबाद में बाइकर्स गैंग ने मंगलवार को दिनदहाड़े वृद्ध दंपत्ति से डेढ़ लाख रुपये छीन लिया। बीसीसीएल बागडिगी कोलयरी माइंस एक्सीडेंट में शहीद मजदूरों की 20वीं बरसी पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सघन वाहन जांच अभियान में ₹2,22,850 जुर्माना वसूला गया। राशन कार्ड के सत्यापन के लिए जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर जांच कर की जायेगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद रेल डिवीजन की महिला कमेटी का गठन किया गया है।

बाईकर्स गैंग ने वृद्ध दंपत्ति से डेढ़ लाख छीने, बैंक से रकम निकासी कर लौट रहे थे घर

लोयाबाद में बाइकर्स गैंग ने मंगलवार को दिनदहाड़े वृद्ध दंपत्ति से डेढ़ लाख रुपये छीन लिया। दंपत्ति केंदुआ बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल लोयाबाद 6 नंबर बेटी-दामाद को पहुंचाने जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की। केंदुआ निवासी लाछो देवी और उसके पति रामाशीष चौधरी बैंक से लगभग डेढ बजे डेढ़ लाख रुपये निकासी झोला में रख लिया। करकेन्द मोड़ पर से ऑटो से लोयाबाद पहुंचे। वहां एक मिठाई दुकान से मिठाई लेकर पैदल लोयाबाद 6 नंबर अपनी बेटी के घर जा रहे थे। बाइक सवार दो युवक झोला झपट कर भाग निकले। वृद्ध दंपत्ति बीच रोड पर चिल्लाते रह गये। बाइकर्स ओझल हो गये। पुलिस बाईकर्स की पहचान के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगली है लेकिन कुछ पता नहीं चला है।
सोमवार को धनबाद टाउन में एरिया में तीन जगहों पर उड़ाये थे एक लाख 80 हजार 
बाईकर्स गैंग ने सोमवार को धनबाद टाउन एरिया में तीन अलग-अलग जगहों से एक लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये थे। सरायढेला थाना मोड़ से कमीप एक महिला से 30 हजार रुपये झपट लिये थे। बरमसिया फाटक के पास से 50 हजार व हावड़ा मोटर के पास बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये उड़ा लिये थे। 
बागडिगी माइंस एक्सीडेंट में में मारे गये श्रमिकों को दी गयी श्रद्धांजलि

बीसीसीएल लोदना एरिया 10 अंतर्गत बागडिगी कोलयरी माइंस एक्सीडेंट में शहीद मजदूरों की 20वीं बरसी पर शाहिद स्मारक पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी। बीसीसीएल के डीपी वीकेएम मल्लिका अर्जुन राव, जीएम सेफ्टी एके सिंह,, लोदना जीएम गोपालदास निगम, प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएस गुप्ता, केके सिंह, एम कुंडू, दिलीप कुमार भगत, आनंद प्रकाश, एके कुंडू , एके मिश्रा, सुजीत राम समेत अन्य उपस्थित थे।मजदूर लीडर, मजदूरों व शहीदों के परिजनो ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि कंपनी को श्रमिकों के प्रति सार्थक बातें सोचनी चाहिए। बीसीकेयू नेता एसके बक्शी ने कहा कि बागड़िगी खान दुर्घटना की पुनर्रावृति न हो, इसके लिए प्रबंधन को सुरक्षा के प्रति सजग रहने की जरूरत है।

श्रद्धांजलि देने पहुंची एक शहीद सन्तराज प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि बीसीसीएल के सीनीयर अफसरों ने हादसे के समय कहा था कि पेंशन, बच्चों की स्कूल में फ्री एजुकेशन और नौ लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। लेकिन नियोजन के अलावा आज तक कुछ भी नही मिला। उन्होंने मीडिया के माध्यम से यह मांग किया कि बीसीसीएल ने शहीदों के आश्रितों से जो वादे किये थे उसे वो पूरा करे।

बागडिगी कोलियरी शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीसीसीएल के DP ने कहा कि कोई भी माइंस एक्सीडेंट सभी के लिए काफी दुखद होता है। क्योकि ऐसे हादसों में बीसीसीएल के श्रमिक जो कंपनी के रीढ़ है वो शहीद होते है। इसलिए ऐसे हादसों को ध्यान में रखते हुए हुए सभी कामगारों को ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरी है। क्योंकि सुरक्षा सबसे प्रथम है ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो. मजदूर के आश्रित की मांगों पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है मामले में संज्ञान लिया जायेगा।

श्रद्धांजलि देनेवालों में अखिलेश सिंह , योगेंद्र यादव, वाइएन उपाध्याय, सुरेश प्रसाद गुप्ता, सुंदर लाल महतो, मुद्रिका पासवान, मृणालकांत सिंह, उमाशंकर शाही, बिहारी लाल चौहान, ललन पासवान, छोटू सिंह, नंदलाल पासवान, शिव पासवान, बीपी सिंह, विनोद कुमार पासवान, मुनीलाल राम, बीके तिवारी, योगेंद्र महतो, संध्या बक्सी, हेमंत पासवान, शिव बालक पासवान समेत अन्य शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि एरिया 10 अंतर्गत बागडिगी कोलियरी में वर्ष 2001 की दो फरवरी दिन शुक्रवार को फस्ट शिफ्ट में 12 नंबर पिट के सात नंबर सीम में मजदूर कोल माइनिंग कर रहे थे। दिन के 11 बजे  अचानक चानक के अंदर मौजूद पानी का डैम फट गया था। इससे खदान पूरी तरह डूब गया था। इसमें 29 श्रमिक शहीद हो गये थे। उन्ही के याद में प्रत्येक वर्ष दो फरवरी को बागडिगी शहीद स्मारक पर बीसीसीएल अफसर, शहीद श्रमिकों के परिजन और बागडिगी के श्रमिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह:सघन वाहन जांच अभियान में वसूला गया ₹2,22,850 जुर्माना 

32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत डीटीओ ओम प्रकाश यादव एवं ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में श्रमिक चौक, बलियापुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, सिंदरी, मटकुरिया चेक पोस्ट सहित अन्य स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।अभियान के संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि आज विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान यातायात थाना द्वारा चलाया गया। अभियान में बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, नो पार्किंग में वहान लगाने वाले 219 चालकों से ₹2,22,850 का जुर्माना वसूला गया।वहीं महुदा बाजार, पुटकी में झारखंडी लोक सेवा संस्थान द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

राशन कार्ड के सत्यापन के लिए होगी डोर टू डोर जांच,फर्जी राशनकार्ड धारियों के विरुद्ध की जाएगी दंडात्मक कार्रवाई 

राशन कार्ड के सत्यापन के लिए जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर जांच कर की जायेगी। फर्जी तरीके से एवं अयोग्य राशन कार्ड धारकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।इस संबंध में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र राशन कार्ड के सत्यापन के लिए डोर टू डोर जांच अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत फर्जीवाड़ा कर राशन कार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फर्जी कार्ड धारकों से राशन लिए जाने की तिथि से पकड़े जाने की तिथि तक उठाए गए खाद्यान्न की प्रति किलो (₹40 प्रति किलो) की दर से लिए गए संपूर्ण खाद्यान्न की राशि की गणना करते हुए कुल राशि पर प्रतिवर्ष 12% की दर से ब्याज सहित हर्जाना वसूल किया जायेगा।

इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471 तथा अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि सरकारी सेवकों के परिवार में यदि राशन कार्ड मिलने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से राशन कार्ड धारियों को तत्काल सूचित करने का निर्देश दिया है। सरेंडर करने वाले सभी आवेदकों को प्रपत्र 12-जी सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

इनके लिए राशन कार्ड रखना है अवैध 

वैसे व्यक्ति जिनका कोई भी सदस्य भारत सरकार, केंद्र शासित प्रदेश या इनके परिषद, उद्यम, उपक्रम, अन्य स्वायत्त निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि, नगर परिषद, नगर पालिका, न्यास इत्यादि में नियोजित हो।

वैसे परिवार का कोई सदस्य आयकर, सेवा कर, व्यवसायिक कर, जीएसटी देता हो।

वैसे परिवार जिनके किसी सदस्य के नाम से चार पहिया मोटर वाहन या इससे अधिक पहिया के वाहन हो।

वैसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी या संचालक हो।

सरकारी आवास योजनाओं से अनाच्छादित वैसे परिवार जिनके पास कमरों में पक्की दीवारों तथा छत के साथ 3 या इससे अधिक कमरों का मकान हो।
ऐसे परिवार जिनके पास पांच लाख या इससे अधिक लागत का मशीन चलित चार पहिए वाले ट्रैक्टर, थ्रेशर इत्यादि कृषि उपकरण हो।

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि विगत दिनों में जन वितरण प्रणाली दुकानों एवं राज्य खाद्य निगम के गोदामों का निरीक्षण के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अयोग्य लाभुकों, दुकानदारों एवं गोदाम कर्मियों द्वारा सुनियोजित तरीके से बड़े पैमाने पर राशन की गड़बड़ी की जा रही है।उन्होंने बताया सिर्फ धनबाद जिला में विगत वर्ष लगभग 476 करोड रुपए का सरकारी खाद्यान्न जिसमें 11 लाख 90000 क्विंटल गेहूं चावल एवं 51000 क्विंटल चीनी तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया है। झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2019 के अंतर्गत लाभुकों के चयन हेतु सरकार द्वारा मापदंड निर्धारित किया गया है। ऐसे में अवैध रूप से राशन कार्ड रखने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिससे योग्य लाभुकों को सरकारी योजना के तहत राशन मुहैया कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़ा कर अवैध तरीके से राशन कार्ड रखने वाले व्यक्ति 15 फरवरी 2021 तक स्वयं राशन कार्ड को समाहरणालय स्थित जिला आपूर्ति शाखा के कार्यालय में प्रपत्र 12-जी में भरकर सरेंडर करना सुनिश्चित करें। अन्यथा सघन जांच में पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
ECRKU की धनबाद रेल डिवीजन महिला कमेटी का गठन


ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद रेल डिवीजन की महिला कमेटी का गठन किया गया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नई कमेटी बनी है। अब महिलाओं के कार्यस्थल पर टॉयलेट निर्माण कराने, रात्रि पाली में काम करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षा बंदोबस्त, रेलवे हॉस्पिटल में रात्रि प्रहरी, ऑफिस में सेक्सुरअल हैरासमेंट सेल समेत अन्य मागों के लिए महिला कमेटी रेल प्रशासन से सीधी बात करेंगी।

कमेटी के पदाधिकारी

सरोज पन्ना, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/धनबाद-प्रसिडेंट
लक्ष्मी देवी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, समाडि/धनबाद- कार्यकारी अध्यक्ष 
रेखा पांडे, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, समाडि/ पतरातू एवं विभा सिंह, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/धनबाद--उपाध्यक्ष
मंजू कुमारी, वरीय टेक,समाडि/धनबाद- मंडलीय सचिव
प्रज्ञा राय, लिपिक, कार्मिक विभाग /धनबाद- संयुक्त सचिव 
गोपा भट्टाचार्य, कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक विभाग/धनबाद एवं सुजाता, टेक, समाडि/ धनबाद- सहायक सचिव
रीना बारला, टेक,समाडि/बरकाकाना , सुमित्रा सामंत, टेक, समाडि/बरकाकाना, कंचन कुमारी, ट्रैकमैन, पी डब्ल्यू आई/चंद्रपुरा, एस जयालक्ष्मी, वरीय टेक, समाडि/धनबाद तथा मीरा देवी, खलासी, पी डब्ल्यू आई/ चंद्रपुरा- संगठन मंत्री
नीतू, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ धनबाद- कोषाध्यक्ष
कार्यकारिणी सदस्य में शहनाज परवीन, टेक/समाडि/धनबाद, नीलिमा गुप्ता, वरीय टेक,समाडि/ओबरा, मालती देवी, टेक,समाडि/धनबाद, सितारा खातून, खलासी हेल्पर,सिगनल व दूरसंचार विभाग/धनबाद, सीमा दास,कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक विभाग/धनबाद, अनीता देवी,कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक विभाग/धनबाद, रूबी, खलासी हेल्पर, आई ओ डब्ल्यू/धनबाद, श्वेता कुमारी, नर्सिंग स्टाफ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ धनबाद को शामिल किया गया है।