धनबाद:  झरिया-बलियापुर सड़क मरम्मत कार्य का एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया शिलान्यास

झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने जर्जर हो गयी झरिया-बलियापुर मेन रोड के मरम्मत कार्य का सोमवार को रेलवे स्टेशन रोड शिव मंदिर झरिया के पास नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।

धनबाद:  झरिया-बलियापुर सड़क मरम्मत कार्य का एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया शिलान्यास

धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने जर्जर हो गयी झरिया-बलियापुर मेन रोड के मरम्मत कार्य का सोमवार को रेलवे स्टेशन रोड शिव मंदिर झरिया के पास नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।

एमएलए ने कहा कि जर्जर सड़क को बनाने के लिए पांच माह पूर्व विधानसभा में मामला उठाया गया था। इसके तहत लगभग एक करोड़ की लागत से 14वें वित्त आयोग की राशि से सड़क का निर्माण कराया जायेगा। फिलहाल एक किलोमीटर से अधिक सड़क की मरम्मत कराई जायेगी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी से बलियापुर चौक तक सड़क निर्माण कराया जायेगा। 
एमएलए ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की राशि झरिया मद की बची हुई थी, उसी के तहत मरम्मत कार्य होगा। यह सड़क काफी जर्जर हो गई थी। झरिया से जयरामपुर मोड़ तक लोगों का चलना मुश्किल हो गया था। हर दिन दोपहिया व छोटे-वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे थे। जरूरत के अनुसार सड़क के किनारे नाली निर्माण भी किया जायेगा। एमएलए ने कंट्रेक्टर को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बरती गई तो खैर नहीं है।

एमएलए ने कहा कि बीसीसीएल के भारी वाहनों के कारण ही यह सड़क जर्जर हुई है। बीसीसीएल प्रबंधन पर भी दबाव बनाया जायेगा। जिम्मेवारी नहीं निभाने पर उनके वाहनों को सड़क पर चलने नहीं दिया जायेगा। बीसीसीएल प्रबंधन को अपने भारी वाहन के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाना होगा। मौके पर पूर्व पार्षद अनूप साव, प्रीतम रवानी, अमर सिंह, राजकुमार ठाकुर, रिकू सिंह आदि उपस्थित थे।