धनबाद: कोयलांचल में लगातार बारिश से जलप्रलय जैसी स्थिति, घरों, दुकान, खदान में घुसा पानी, सड़क डूबे

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण कोयला राजधानी धनबाद में लगातार हो रही बारिश से झन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।आंधी-पानी में धनबाद-गया रेल खंड पर पेड़ गिर गया। तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ।

धनबाद: कोयलांचल में लगातार बारिश से जलप्रलय जैसी स्थिति, घरों, दुकान, खदान में घुसा पानी, सड़क डूबे
  • राज सिन्हा, पूर्णिमा सिंह व रागिनी सिंह ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

धनबाद। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण कोयला राजधानी धनबाद में लगातार हो रही बारिश से झन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।आंधी-पानी में धनबाद-गया रेल खंड पर पेड़ गिर गया। तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ।

झारखंड: एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो के खिलाफ गबन का एक नया मुकदमा

बताया जाता है कि लगभग 26 साल पहले सितंबर में ऐसी ही बारिश हुई थी। नन स्टाप बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया था। माइंस में पानी भर जाने से गजलीटांड खदान में 26 सितंबर, 1995 को 64 खानिकों ने जल समाधि ले ली थी। उस घटना को याद कर आज भी धनबाद के लोग सिहर उठते हैं। जिले में बुधवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लगभग 62 से 65 मिलीलीटर तक बारिश का रिकार्ड दर्ज हुआ। उसके बाद भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। गुरुवार सुबह भी बारिश अपने लय में है।

शहर में चारों तरफ पानी ही पानी है। कई बड़े-बड़े मार्केट, अस्पताल और अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुस गया है। सिटी सेंटर-बरवाअड्डा फोरलेन रोड पर भी कई जगह घुटनों तक पानी है। शहर के कई इलाकों में 20 घंटे से बिजली नहीं है। जलप्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश का पानी धनबाद की सड़कों से लेकर लोगों की घरों और कोल माइंस तक में प्रवेश कर गया है। इससे कोयलांचल का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।

भागा गाड़ीवान पट्टी में घर गिरा
झरिया के भागा गाड़ीवान पट्टी स्थित बैजनाथ राम का पीडीएस बिक्री केंद्र और घर बारिश के कारण बीती रात ढह गया। वहां रखा जनवितरण का चावल, गेंहू, नमक सहित सभी खाद्य सामाग्री पानी में बह गया। नाले का पानी बाढ़ की तरह दुकान और घर में घुस गया जिससे पूरा घर जलमग्न हो गया। घर और दुकान के ढहने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब तक पीडीएस का राशन बोरी सहित नाले में बह चुका था। ऐसा ही नजारा भूली नगर स्थित आजाद नगर, लोयाबाद थाना क्षेत्र आदि जगहों पर देखने को मिला।
 पिछले 30 घंटो से हो रही लगातार बारिश व तेज हवाओं के कारण कतरास कोयलांचल का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

कतरी नदी वर्षों बाद फिर से रौद्र रूप में

कतरी नदी वर्षों बाद फिर से रौद्र रूप धारण कर चुकी है। पिछले 25 वर्षो के बाद दूसरी बार सितंबर माह में इतनी बारिश हो रही है। इस बारिश नें एक बार फिर से 26 सितंबर 1995 की रात हुई गजलीटांड खान हादसे की याद ताजा कर दी है। कतरी नदी में लागातार पानी के बढ़ जाने से नदी के निचले इलाकों में पानी घरों में घुस रहा है। कतरास के सभी गली-मोहल्ले व सड़को पर लबालब पानी भर गया है। पूरा शहर ब्लैक आउट है। तेज हवाओं के कारण रेलवे मैदान में सब्जी दुकानदारों के बांस बल्ली व प्लास्टिक सब टूटकर बिखेर पड़े है। बारिश के कारण सब्जी भी नही मंगाई गई। जिस कारण होलसेल सब्जी की दुकानें बंद रही।

राजगंज रोड स्थित सब्जी मंडी की सड़कों पर घुटनों के ऊपर तक पानी भारी है। नाली का गंदा पानी लोगो के घरों में रहा है। बीसीसीएल के कई कोलियरी में उत्पादन ठप पड़ा है। बारिश के कारण कतरास थाना की स्थिति भी काफी खराब है। कतरास थाना परिसर बैरक गार्ड रूम में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। थाना की इमारत भी काफी कमजोर है। थाना का सिरिस्ता, बैरक, हवालात व पुलिस अधिकारियों का आवास में पानी का रिसाव होने से पुलिस पदाधिकारियों का भी बुरा हाल है।
बीसीसीएल के केशलपुर माइंस में घुसा नदी का पानी

चक्रवाती तूफान का असर कोयलांचल के कोयला खदानों पर भी पड़ा है। बीसीसीएल एरिया चार के केशलपुर कोलियरी के अंडरग्राउंड माइंस में समीप के कमारी जोर नदी का पानी घुस गया है। माइंस पूरी तरह से डूब चुका है। कोलियरी के के समीप की बिलसपुरिया बस्ती पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। कमारी जोर नदी पूरे उफान पर है, जो खतरे के निशान से कई गुना ऊपर बताया जा रहा है।
निरसा में भी भारी बारिश 
निरसा में । लगातार हो रही इस बारिश में लोगों के कामकाज तो पूरी तरह से ठप हो ही गये है।ईसीएल के मुगमा एरिया के निरसा कोलियरी में बारिश का पानी घुसने से प्रोडक्शन पूरी तरह से ठप हो गया है। पीठा क्यारी पंचायत निवासी कालीपदों कुंभकार का मकान ढह गया है। निरसा दक्षिण के तरफ भल जोड़ियां स्थित काली मंदिर के समीप बहने वाली खुदीया नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी विकराल रूप लेती हुई मंदिर की तरफ बढ़ रही है। इससे आसपास बने कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के बीच भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
धनबाद-गया रेल खंड पर गिरा पेड़, तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के थम गये पहिए
लगातार बारिश और तेज हवा से रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है। धनबाद-गया रेल खंड पर हिरोडीह-शर्माटांड स्टेशन के बीच एलसी गेट नंबर 29 के पास गुरुवार तड़के 04:45 बजे एक पेड़ ओएचई पर गिर पड़ा। इससे अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई। नई दिल्ली-हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह और नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेल कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर पटरी से पेड़ का हटा और मरम्मत कर रेल परिचालन को बहाल किया। 7:55 बजे रेल परिचालन सामान्य हुआ। लगभग तीन घंटे तक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं।

हंस बिहार कॉलोनी व बरटांड़ खटाल समेत कई इलाकों में पहुंचे राज सिन्हा

धनबाद एमएलए राज सिन्हा हंसविहार कॉलोनी के निवासियों के सूचना पर वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया। मुहल्ले में पानी  भर गया था। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सांप घूम रहे थे।। एमएलए ने डीसी व नगर आयुक्त बात कर पंप मंगवाकर पानि निकासी करवाया। 
झरिया के प्रभावित इलाकों में पहुंची एमएलए पूर्णिमा सिंह

झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह लगातार हो रही बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। लोगों को राहत पहुंचवाया। क्षतिग्रस्त मकानों में रहने वाले लोगों को पड़ोस के समुदायिक भावन में रहने का प्रबंध कराया। मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। 
 एमएलए साथ विधायक प्रतिनिधि सुरज सिंह,कमल शर्मा, मो. शेरु,, अरमान गद्दी, लाड़ले अंसारी एवं मो. नसीम भी मौजूद थे।

एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह जी जेलगोड़ां, परघाबाद,चासनाला, बागडिगी, ऊपरकुली, इत्यादि जगहों का दौरा किया। लोगों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। प्रभावित लोगों के खाने-पीने और हने की व्यवस्था करवाया। एमएलए ने बीसीसीएल के सीएमडी एवं जिला प्रशासन से बाात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 
बीजेपी लीडर रागिनी पहुंची प्रभावितों के बीच

बीजेपी लीडर रागिनी सिंह बारिश में झरिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया। स्थानीय लोगो से मिल  कर तूफानी चक्रवात से हुए जान माल के नुकसान एवं अन्य समस्याओं की जानकारी ली।उन्होंने जेलगोड़ा सब्जी बगान बागड़िगी बस्ती, परघाबाद बस्ती,भागा गड़ीवान बस्ती, भागा डीएवी स्कूल, शमशेर नगर इमामबाड़ा का दौरा किया।  लगातार हो रही तूफानी बारिश से कई लोगो के घर बह जाने और कईयों के घर क्षतिग्रत होने एवं अन्य समस्याओं की सूचना मिलने के बाद रागिनी सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुंची। स्थानीय पीड़ित एवं महिलाओं से मिली और तूफानी चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी ली। मदद करने की बात कही।


उन्होंने कहा की उचित मुआवजा को लेकर वो धनबाद डीसी से बात करेंगी। जल्द से जल्द आप सभी तक सहायता मिले इसके लिए भी प्रयास करेंगी। जिनके घर क्षतिग्रत हो गए है उन्हें स्थानीय सरकारी स्कूल में ही रहने की जगह दी गई है।बीजेपी लीडर ने लोगो में राहत सामग्री देने की बात कही। बच्चो में बिस्कुट एवं अन्य खाद्यपदार्थ वितरण किया।  मौके पर उमेश यादव, अखिलेश सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, राज किशोर जैना व शैलेंद्र सिंह के अलावा उपस्थित थे। स्थानीय लोग मौजूद रहे।
दोपहर के बाद आज मौसम बदलेगा, पंचेत डैम के आस पास चौकसी, प्रशासन अलर्ट
मौसम के पूर्वानुमान के अनुरूप मंगलवार को ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों एवं संस्था को अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है।एडीएम (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से एहतियात बरतते हुए तैयारी की गई है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी की निगरानी में जिला अंतर्गत 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है।आमजन किसी भी वितरित परिस्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0326-2311217 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
एसी श्याम नारायण राम ने बताया कि पंचेत डैम का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। जिसके संबंध में पूर्व में ही अलर्ट जारी किया गया है। अंचल अधिकारी कलियासोल द्वारा लगातार उस क्षेत्र के निचले इलाकों में दौरा किया जा रहा है एवं स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। वर्तमान में चिंता की बात नहीं है एवं जान माल की क्षति की कोई भी सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जिला प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।