Dhanbad : सिंदरी में लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के घर के सामने फायरिंग, गैंगस्टर अमन सिंह गैंग पर शक

कोयला राजधानी धनबाद में सिंदरी पुलिस स्टेशन एरिया में बुधवार की शाम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल  रमेश शर्मा के घर के सामने फायरिंग की गयी है। FCIL आवास संख्या एफडी 9 निवासी रमेश शर्मा के घर के बाहर खड़ी फोर्ड फिएस्टा क्लासिक कार पर शाम लगभग छः बजे फायरिंग हुई है। दो युवक फायरिंग करने के बाद कार के पास लेटर फेंककर भाग निकले। 

Dhanbad : सिंदरी में लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के घर के सामने फायरिंग, गैंगस्टर अमन सिंह गैंग पर शक
  • बाहर खड़ी कार पर दो युवकों ने चलाई गोली, लेटर भी फेंका

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सिंदरी पुलिस स्टेशन एरिया में बुधवार की शाम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल  रमेश शर्मा के घर के सामने फायरिंग की गयी है। FCIL आवास संख्या एफडी 9 निवासी रमेश शर्मा के घर के बाहर खड़ी फोर्ड फिएस्टा क्लासिक कार पर शाम लगभग छः बजे फायरिंग हुई है। दो युवक फायरिंग करने के बाद कार के पास लेटर फेंककर भाग निकले। 

यह भी पढे़ं:Ranchi Land Scam: ED ने 50 बैंक अकाउंट्स को किया फ्रीज, शेखर कुशवाहा के घर से मिले 10 लाख कैश

सूचना मिलते ही एसडीपीओ अभिषेक कुमार सिंदरी थाना व गोशाला ओपी की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने छानबीन की। चर्चा है कि पत्र में अमन सिंह गैंग ने घटना की जिम्मेदारी ली है। हालांकि फायरिंग में कुछ नुकसान नहीं हुआ है।
स्कूल में थे प्रिंसिपल, वाइफ ने फोन कर दी जानकारी
रमेश शर्मा ने बताया कि वह रोहड़ाबांध स्थित स्कूल में थे। घर में वाइफ विभा शर्मा मौजूद थी। घर में दूध देने वाले बीआईटी स्टाफ देवनंदन सिंह ने घटना की जानकारी दी। वाइफ ने बाहर रखी कार के पिछले हिस्से में गोली के निशान देखे। वाइफ ने उन्हें फोन पर सूचना दी। प्रिंसिपल पुत्र रिषभ शर्मा हर्ल में कंप्यूटर इंजीनियर हैं। रमेश शर्मा लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मालिक हैं। वह आर्थिक रुप से संपन्न हैं।  
सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया फायरिंग की गयी है। घर के बाहर एक लेटर मिला है। खोखा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है। एरिया में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। प्रिंसिपल को पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलेगा। एरिया में ड्यूटी कर रहे हर्ल डीजीआर 3 के सिक्युरिटी गार्ड पंकज कुमार ने बताया कि फायरिंग करने वाले दो युवक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे। वे एफडी केडी कॉलोनी से निकलकर सिंदरी गोशाला मेन रोड की ओर बढ़े। मेन रोड पर जाकर आवास के बाहर कार पर गोली चलाई। एक लेटर भी कार के पास फेंका। गार्ड ने बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था। पीछे बैठा युवक मुंह बांधे हुए था। फायरिंग के बाद बाइक गोशाला की ओर चली गई।
हर्ल एचआर के आवास पर भी हुई थी फायरिंग
सिंदरी हर्ल एच आर विक्रांत कुमार के आवास पर भी विगत नौ जनवरी 2023 की शाम को तीन राउंड फायरिंग की गयी थी।