Dhanbad: धनबाद समाहरणालय के पैनल रूम में में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
धनबाद समाहरणालय में पैनल रूम में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग को दमकल की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझा दिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार को समाह्रणालय बिल्डिंग में आग लग गयी। अगलगी में समाहरणालय के सेकेंड फ्लोर पर स्थित पैनल रूम पूरी तरह से जल गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जरूरी :राजकुमार अग्रवाल
आग से पैनल रूम के बाहर की दीवारें काली हो गयी है। बगल के किचन की खड़कियां भी टूट गयी। इस घटना के कारण पूरे भवन की बिजली भी कटी गयी। घटना का कारण बिजली तारों में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के अवकाश के बाद शुक्रवार को समाहरणालय की साफ सफाई करने कर्मचारी पहुंचे थे। इसी दौरान सेकेंड फ्लोर से धुआं उठता हुआ देखा। इसकी जानकारी अफसरों व फायर बिग्रेड धनबाद को दी गयी। दमकल टीम पहुंची और पूरे भवन की बिजली काटने के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सेकेंड फ्लोर पर एसएसपी,एसपी व डीएसपी का ऑफिस
समाहरणालय के नये बिल्डिंग में फेस्ट फ्लोर व डीसी ऑफिस समेत जिला प्रशासन के सभी ऑफिस हैं। बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर एसएसपी, एसपी, डीएसपी समेत धनबाद पुलिस का विभिन्न ऑफिस है। थर्ड फ्लोर पर डीडीसी सादात अनवर का चैम्बर है। पैनल रूम के ठीक बगल में सिटी व रुरल एसपी नगर का आफिस है। घटना के समय में कोई भी अफसर या स्टाफ नहीं था।आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
डीसी ने ली घटना की जानकारी
सूचना मिलने पर डीसी आदित्य रंजन ऑफिस पहुंचे। उन्होंने सेकेंड फ्लोर पर जाकर जले हुए पैनल रूम को देखा। सूचना पर पुलिस अफसर भी पहुंचे थे।