झरिया में होगा मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा सेमिनार “माइंड मैटर्स”, विशेषज्ञ देंगे तनाव व अवसाद से निपटने के टिप्स

धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 4 अक्टूबर को “माइंड मैटर्स” सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. शुभम नरनोली तनाव, अवसाद व एकाग्रता पर विशेष टिप्स देंगे।

झरिया में होगा मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा सेमिनार “माइंड मैटर्स”, विशेषज्ञ देंगे तनाव व अवसाद से निपटने के टिप्स
डॉ. शुभम नरनोली देंगे टिप्स।
  • मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार “माइंड मैटर्स”

धनबाद। श्री अग्रसेन जयंती पखवारा के अंतर्गत मारवाड़ी सम्मेलन, झरिया के सानिध्य में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण सेमिनार “माइंड मैटर्स” का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:पार्टनरशिप विवाद के चलते हुआ हथिनी चोरी का मामला, 27 लाख में बेचने की बात गलत निकली

यह सेमिनार चार अक्तूबर 2025 (शनिवार) दोपहर 12 बजे श्री अग्रवाल धर्मशाला (पुराना भवन), झरिया में होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शुभम नरनोली (न्यूरो-मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, MBBS, DNB, MD – AIIMS, Delhi) अपने विचार साझा करेंगे। वे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव नियंत्रण, एकाग्रता बनाये रखने के उपाय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के सरल तरीकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
इस दौरान “आप संघर्ष कर रहे हैं, इसके संकेत” विषय पर भी जानकारी दी जाएगी, जिसमें अवसाद, तनाव और मानसिक असंतुलन के लक्षणों पर प्रकाश डाला जायेगा।मारवाड़ी सम्मेलन, झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा – “आज के व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है।”
कार्यक्रम संयोजक सन्नी अग्रवाल ने अपील की – “इस महत्वपूर्ण सेमिनार से अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएँ और अपने जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझते हुए सकारात्मक बदलाव लाएं।