धनबाद: जिला परिषद का सील तोड़कर दुकान चलाने मामले में राजकमल मेंशन के ऑनर्स के खिलाफ एफआइआर

राजकमल मेंशन के मालिकों पर हाइकोर्ट के आदेश की अवमानना करने के आरोप में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। डीडीसी. दशरथ चंद्र दास आदेश पर शनिवार को. जिला परिषद के असिस्टेंट इंजीनियर  जीतेंद्र कुमार महतो ने एफआइआर दर्ज करायी है।

धनबाद। राजकमल मेंशन के मालिकों पर हाइकोर्ट के आदेश की अवमानना करने के आरोप में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। डीडीसी. दशरथ चंद्र दास आदेश पर शनिवार को. जिला परिषद के असिस्टेंट इंजीनियर  जीतेंद्र कुमार महतो ने एफआइआर दर्ज करायी है। बजरंग लाल अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, संदीप कुमार, सौरभ भगत और गीता देवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एफआइआर में कहा गया है कि झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर वर्ष 2011 25 मार्च  को राजकमल मेंशन को सील किया गया था। हाल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान के मालिकों ने मेंशन का सील तोड़कर दुकान का संचालन जारी रखे हुए हैं।
.जेवर हाउस में हुई डकैती  के बाद हुआ खुलासा
राजकमल मेंशन में स्थित सोने- चांदी की जेवर हाउस नामक शॉप में 26 सितंबर को दिनदहाड़े 25 लाख की डकैती हुई थी। डकैती के बाद पता चला कि जिस राजकमल मेंशन में यह दुकान चल रही है, उसे वर्ष 2011 में ही सील कर दिया था।