धनबाद: लोयाबाद के आउटसोर्सिंग माइंस में हैवी ब्लास्टिंग से विस्फोट,  तेजी से हो रहा गैस रिसाव

बीसीसीएल सिजुआ एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी में काम रही आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग के माइंस में मंगलवार को दौरान जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इसके बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है।

धनबाद: लोयाबाद के आउटसोर्सिंग माइंस में हैवी ब्लास्टिंग से विस्फोट,  तेजी से हो रहा गैस रिसाव

धनबाद। बीसीसीएल सिजुआ एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी में काम रही आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग के माइंस में मंगलवार को  दौरान जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इसके बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है।यह इलाका केंदुआ बाजार से सटा हुआ है। 

ब्लास्ट के बाद गैस रिसाव की घटना के बाद से लोकल लोगों में अफरा-तफरी का माहौल था। सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंच लोगों से गैस रिसाव वाली जगह से दूर रहने की अपील की गयी। 

लोगों का कहना है कि पहले भी यहां धीमी रफ्तार के साथ आग और गैस का रिसाव हुआ करता था। मैनेजमेंट ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते आज यह घटना फिर से घटी है। समय रहते प्रबंधन अगर ध्यान देता, तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।

विस्फोट के बाद गैस रिसाव हो रहा है वहां 25 हजार की आबादी है। अगर यही हाल रहा तो यह आबादी कभी भी हादसे की जद में आ सकती है। ऐसे में जानमाल की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता है।  आग और गैस रिसाव से केंदुआ ग्वाला पट्टी के 40 घरों के साथ केंदुआ चार नंबर और केंदुआ बाजार के उजड़ने का भी खतरा मंडरा रहा है। प्रोजेक्ट से आग के साथ गैस का रिसाव काफी तेजी के ऊपर की ओर दूर-दूर तक हो रहा है। घटना के तीन घंटे बाद भी बीसीसीएल और आउटसोìसग मैनेजमेंट के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने और राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं करने को लेकर महिला राजद की जिलाध्यक्ष अनवरी खातून और गुलाम समदानी के नेतृत्व में केंदुआ चार नंबर के दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर प्रोजेक्ट का काम बंद करा दिया। अनवरी खातून ने घटना के लिए बीसीसीएल और आउटसोìसग प्रबंधन पर सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग कर कोल माइनिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग से केंदुआ 4 नंबर के कई घरों में दरार पड़ गई है। जब तक वार्ता कर लोगो को सुरक्षा नहीं दी जायेगी, प्रोजेक्ट का काम बंद रहेगा। एएसपी मनोज स्वर्गीयरी ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली।