धनबाद: दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में डॉक्टर्स डे तथा वर्ल्ड CA दिवस मनाया गया 

नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवननगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में गुरुवार को नेशनल डॉक्टर्स डे तथा वर्ल्ड CA दिवस मनाया गया। डॉक्टर  तथा  CA दोनों ही अपने अपने फील्ड में समाज के बड़े स्तम्भ माने जाते है। डॉक्टर समाज और समाज के व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता करते है वही चार्टेड अकाउंटेड  समाज के आर्थिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेते है।

धनबाद: दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में डॉक्टर्स डे तथा वर्ल्ड CA दिवस मनाया गया 

धनबाद। नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवननगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में गुरुवार को नेशनल डॉक्टर्स डे तथा वर्ल्ड CA दिवस मनाया गया। डॉक्टर  तथा  CA दोनों ही अपने अपने फील्ड में समाज के बड़े स्तम्भ माने जाते है। डॉक्टर समाज और समाज के व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता करते है वही चार्टेड अकाउंटेड  समाज के आर्थिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेते है।

पहला कदम स्कूल में डॉ गोपाल दास ( सिविल सर्जन) ,डॉ राज कुमार सिंह ,डॉ आद्या पांडेय, डॉ अलका सिंह,डॉ निखिल डोरोलिया, CA मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर तथा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अनिता अग्रवाल ने सभी अतिथियों को शॉल ओढाकर का सम्मान किया।
अनिता अग्रवाल ने कहा कि  डॉक्टरधरती पर भगवान का रूप है जो कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजो का इलाज कर उन्हें जीवनदान देते है। सभी अतिथियों ने सदैव ही पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों  का साथ व सहयोग देने का वादा  किया। पहला कदम स्कूल परिवार ने भी सहृदय उनका आभार प्रकट किया।
www.pahelakadam