धनबाद: BMS लीडर केपी गुप्ता पर जानलेवा हमला, बरटांड चेंबर ने जताया विरोध

धनबाद। हाउसिंग कालोनी निवासी बीएमएस लीडर व जेबीसीसीआइ मेंबर कृष्णा प्रसाद गुप्ता ( केपी गुप्ता) पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्हें मारने के लिए पिस्टल तानी थी मगर शोर मचाने व लोगों की भीड़ जुट जाने पर क्रिमिनल भाग निकले।

धनबाद: BMS लीडर केपी गुप्ता पर जानलेवा हमला, बरटांड चेंबर ने जताया विरोध
धनबाद। हाउसिंग कालोनी निवासी बीएमएस लीडर व जेबीसीसीआइ मेंबर कृष्णा प्रसाद गुप्ता ( केपी गुप्ता) पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्हें मारने के लिए पिस्टल तानी थी मगर शोर मचाने व लोगों की भीड़ जुट जाने पर क्रिमिनल भाग निकले।
बीएमएस लीडर कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 18 मार्च की दोपहर वह कतरास में एक होली मिलन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। दिन के एक बजे वह अपने घर से निकले और बरटांड स्थित धनबाद इलेक्ट्रिकल नामक दुकान में अपनी गाड़ी का इंतजार करने बैठ गये।  वहां चार-पांच लोग वहां पहुंच गये।सबने अपना चेहरा ढंका रखा था। वे लोग उनके पास आकर कहा कि बीएमएस नेता केपी गुप्ता तुम्ही हो। इस पर केपी गुप्ता ने हामी भरी। उसमें से एक ने अपने हाथ में रखा डंडा से उन्हें दे मारा। हमला करते ही वह थोड़ा पीछे हटे फिर दूसरा अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर उन पर तान दी।
पिस्टल ताना देख केपी गुप्ता शोर मचाने लगे। शोर सुनकर अगल - बगल के दुकानदार भी वहां पहुंच गये। इसके बाद चारों क्रिमिनलों ने अपनी पिस्टल अंदर रखा ली। बाइक पर बैठ कर निकल गये। जाते- जाते उन लोगों ने कहा कि इस बार छोड़ दे रहे है। अगली बार से पांच लाख रुपए रंगदारी चाहिए वर्ना जान से मार देंगे। 
बरटांड चेंबर ने घटना पर आक्रोश जताया है। चेंबर के सदस्यों का कहना है कि इस तरह से अगर किसी पर बरटांड में हमला होगा तो यह काफी बुरी स्थिति है। सभी लोगों ने जल्द क्रिमिनलो‍ को अरेस्ट करने की मांग की है।केपी गुप्ता ने मामले की कंपलेन धनबाद पुलिस स्टेशन में किया है।  कहा है कि क्रिमिनलों द्वारा डंडा से उनपर हमला किया गया है।इससे उनके हाथ में चोट आयी है।