धनबाद: डीसीए का टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट शुरु, बीसीसीएल सीएमडी ने किया उद्घाटन

धनबाद में डीसीए का रविवार को टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट शुरु हो गया। बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने जियलगोरा स्टेडियम बैलून उड़ाकर व खिलाड़ी का परिचय लेकर टुर्नामेंट का उद्घाटन किया।

धनबाद: डीसीए का टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट शुरु, बीसीसीएल सीएमडी ने किया उद्घाटन
  • डीसीए के चैलेंजर टी-20 क्रिकेट मैच में बल्लू क्लब ने रेड क्लब को हराया

धनबाद। धनबाद में डीसीए का रविवार को टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट शुरु हो गया। बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने जियलगोरा स्टेडियम बैलून उड़ाकर व खिलाड़ी का परिचय लेकर टुर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद के ओर से खेलने का मौका मिलेगा।

बल्लू क्लब ने रेड क्लब को हराया

पहले दिन का मैच महिला टीम बुल्लू क्लब और रेड क्लब के बीच हुआ। बुल्लू क्लब की दुर्गा मुर्मू मैन ऑफ द मैच रही। पहले बैटिंग करते हुए बुल्लू क्लब ने 135 रन बनाए। दुर्गा मुर्मू ने नॉट आउट रहकर एक सौ रन बनाया। पुष्पा कुमारी महतो 12 रन बनाकर आउट हुई। उर्मिला कुमारी 23 रन बनाकर रन आउट हुई। दीक्षा पटेल नॉट आउट रही। बुल्लू क्लब की बॉलर निशा तिवारी, रूमा कुमारी महतो एक-एक विकेट मिला।
रेड क्लब की टीम 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रेड क्लब की बल्लेबाज रूमा कुमारी 72 रन बनकर कैच आउट हुई। सुनीता कुमारी नौ रन बनकर कैच आउट हुई। सुप्रिया सलोनी चार, अनिता कुमारी दो रन, अंजली सोरेन एक, नीलम कुमारी चार रन, मीरा कुमारी शून्य पर आउट हो गई है। रेड क्लब की बॉलर दुर्गा मुर्मू तीन रन देकर दो विकेट लिये।
बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने टूर्नामेंट का एक बार फिर से आयोजन के लिए सीएमडी ने डीसीए की सराहना की।धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 9 महीनों से टूर्नामेंट का आयोजन जिले में नही हो रहा था।रविवार से फिर से टूर्नामेंट की शुरूआत की गई है। पिछले साल जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था. उन खिलाड़ियों को लेकर चार पुरुष और चार महिला टीम महिला बनाई गई है। इस टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद के ओर से खेलने का मौका मिलेगा।
बच्चों को खोल से हमेशा जोड़े रखें अभिभावक : सीएमडी
बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को खेल से हमेशा जोड़ कर रखे। ताकि उनका मानसिक तनाव दूर होकर वह स्वस्थ रह सके। उन्होंने जियलगोरा स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा कि इस मैदान में सुनील गावस्कर, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव भी खेल चुके हैं। यही पर खेलने वाले शहबाज नदीम इंटरनेशनल क्रिकेट में उभरा है। झारखंड के बच्चों में वह शक्ति है जो देश के किसी प्रदेश के युवाओं में नहीं है। उन्होंने राहुल मिश्रा के रणजी ट्रॉफी में चयनित होने पर बधाई दी। कहा कि देश में तीन सौ मिलियन टन कोयले का भंडार है। यह एक सौ वर्षो तक चलेगा। फिर भी हम विदेशों पर निर्भर हैं।
वहीं बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने एक बार फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट को शुरू कराये डीसीएल की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीसीए गांव कि बच्चियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। इससे सभी बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से सही विकास हो सकेगा।