Dhanbad: धैया में क्रिमिनलों ने बिजनसमैन को मारी गोली,प्रिंस खान के गुर्गा मेजर ने ली जिम्मेवारी

कोयला राजधानी धनबाद के धैया में क्रिमिनलों ने बिजनसमैन संजीवानंद ठाकुर गोली मार दी है। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के सुसनीलेवा निवासी कमल लोचन ठाकुर के पुत्र संजीवानंद ठाकुर को असर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद संजीवानंद ने दुर्गापुर रेफर कर दिया। प्रिंस के गुर्गा ने संजीवानंद तो गोली मारने की जिम्मेवारी शूटटर मेजर ने ली है।

Dhanbad: धैया में क्रिमिनलों ने बिजनसमैन को मारी गोली,प्रिंस खान के गुर्गा  मेजर ने ली जिम्मेवारी
पीड़ित परिजन से पूछताछ करते थाना प्रभारी।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के धैया में क्रिमिनलों ने बिजनसमैन संजीवानंद ठाकुर गोली मार दी है। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के सुसनीलेवा निवासी कमल लोचन ठाकुर के पुत्र संजीवानंद ठाकुर को असर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद संजीवानंद ने दुर्गापुर रेफर कर दिया। प्रिंस के गुर्गा ने संजीवानंद तो गोली मारने की जिम्मेवारी शूटर मेजर ने ली है।

यह भी पढ़ें:Dumka: पुलिस कांस्टेबल की घिनौनी करतूत, फ्रेंड की विधवा वाइफ से रेप, ठग लिये 18 लाख रुपये, FIR दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडेय व पुलिस इंस्पेक्टर सह धनबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस को मौके से खोखा मिला है। पुलिस आसपास की दुकान व घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
संजीव की नया बाजार में है ऑटो पार्ट्स की दुकान
संजीवानंद के भाई विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट से माल आया था, तो एक भाई ऑटो में माल लोड करवा कर निकल गया। मैं और संजीवानंद ठाकुर मोटर्स में थे। दुकान बढ़ा कर बाइक से घर लौट रहे थे। धैया में हवेली के पास पहुंचते ही संजीवानंद ने कहा कि गाड़ी रोको, मुझे कुछ हुआ है। बाइक रोककर देखा तो उसकी कमर से खून निकल रहा था।वह उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे।  विद्यानंद न पुलिस को बताया है तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं।  न किसी ने कभी फोन कर उसे धमकी दी।
प्रिंस के गुर्गा मेजर ने ली जिम्मेवारी
बाद प्रिंस खान का गुर्गा ने सोशल मीडिया पर पर्चा जारी कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में  लिखा है कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर। ठाकुर मोटर्स के मालिक पर जो गोली चली है। उसको हम खुद ठोके हैं। क्योंकि उसने मेरे कॉल को नजरअंदाज किया था। पुलिस में केस करके मार्केट में यह साबित करना चाह रहा था कि मेजर की गोली से बच जायेगा। इसलिए इसका यह अंजाम हुआ. जिस जिस के पास भी छोटे सरकार या मेजर का कॉल जाता है, छोटे सरकार से कॉल करके बात करों नहीं तो ठोकायेगा।