धनबाद: डीनोबली स्कूल सिंदरी में 10वीं के स्टूडेंट की मौत, क्लासमेट पर लगा मर्डर का आरोप

सिंदरी डिनोबली स्कूल में 10वीं क्लास के स्टूडेंट अश्मित आकाश (14) की उसके क्लास के अन्य स्टूडेंट्स ने मारपीट कर मर्डर कर दिया है। क्लासमेट ने क्लास रुप में ही इतनी पिटाई किया कि अश्मित की मौत हो गयी। आनन-फानन में अश्मित को धनबाद SNMMCH लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इ

धनबाद: डीनोबली स्कूल सिंदरी में 10वीं के स्टूडेंट की मौत, क्लासमेट पर लगा मर्डर का आरोप

धनबाद। सिंदरी डिनोबली स्कूल में 10वीं क्लास के स्टूडेंट अश्मित आकाश (14) की उसके क्लास के अन्य स्टूडेंट्स ने मारपीट कर मर्डर कर दिया है। क्लासमेट ने क्लास रुप में ही इतनी पिटाई किया कि अश्मित की मौत हो गयी। आनन-फानन में अश्मित को धनबाद SNMMCH लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के से स्कूल प्रबंधन और अभिभावक हतप्रभ हैं।

चारा घोटाला केस में सजायाप्ता बिहार के एक्स एमपी आरके राणा का निधन

सिंदरी डी नोबिली स्कूल 10वीं के स्टूडेंट अश्मित आकाश की क्लास में ही सुबह किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ मारपीट हो गई थी। मारपीट में अश्मित गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने परिजनों को सूचना दी। गंभीर अवस्था में उसे एसएनएमएमसीएच इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बिलख- बिलख कर रो रही है मां ने कहा कि उसकी दुनिया उजड़ गई। मेरा बेटा एकाएक चला गया है। बड़ी संख्या में परिचित हॉस्पिटल पहुंचे थे।

अश्मित के साथ कई दिनों से हो रही थी मारपीट
प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि उनके बेटे अश्मित आकाश के मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि स्कूल के कुछ स्टूडेंट मेरे बेटे को कई दिनों से मारपीट कर रहे थे। मेरा बेटा आज भी स्कूल नहीं जाना चाह रहा था। लेकिन फिर एकाएक मन हुआ और वह स्कूल चला गया। स्कूल जाने के बाद यह घटना हो गई। उसने कहा कि मेरे बेटे की मर्डर कर दी गई है। दोषियों के खिलाफर कार्रवाई होनी चाहिए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा मारपीट 
हादसे के बाद स्कूल में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। क्लास में तीन स्टूडेंट मिलकर अश्मित को मार रहे हैं। इनमें एक छात्र की पहचान अश्मित की भाई ने की है। सिंदरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।