बिहार: मुकेश सहनी को सबसे बड़ा झटका, VIP के सभी तीन MLA बीजेपी में हुए शामिल

बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी को राजनीति में सबसे बड़ा झटका लगा है। VIP के सभी तीन एमएलए मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने बीजेपी में शामिल हो गये हैं। 

बिहार: मुकेश सहनी को सबसे बड़ा झटका, VIP के सभी तीन MLA बीजेपी में हुए शामिल

पटना। बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी को राजनीति में सबसे बड़ा झटका लगा है। VIP के सभी तीन एमएलए मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने बीजेपी में शामिल हो गये हैं। 

धनबाद: डीनोबली स्कूल सिंदरी में 10वीं के स्टूडेंट की मौत, क्लासमेट पर लगा मर्डर का आरोप
वीआइपी के तीनों एमएलए ने बुधवार को विधानसभा अध्‍यक्ष से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने की जानकारी दी। विधानसभा अध्‍यक्ष ने तीनों के बीजेपी में विलय की मंजूरी दे दी है।वीआइपी ने तीनों एमएलए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिले और अपने फैसले से अवगत कराया। मौके पर बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे। 

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पार्टी बड़ी होती है। हमारे एमएलए चले गये। किसके इशारे पर गए यह सभी को पता है। उन्होंने कहा कि हम लोग निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। 2020 में पार्टी का गठन ही निषाद समाज की भलाई के लिए किया गया था। आज हमारे तीन एमएलए गये हैं, अगले चुनाव में हमारे 40 एमएलए होंगे। 
अब वीआइपी के पास निर्वाचित प्रतिनिधियों के तौर पर केवल यही तीन एमएलए और एक एमएलसी मुकेश सहनी खुद है। बतौर विधान पार्षद सहनी का कार्यकाल कुछ ही माह में पूरा होने वाला है। इसके बाद वीआइपी का कोई भी एमएलए या एमएलसी बिहार में नहीं बच जायेगा।यूपी विधानसभा चुनाव के पहले से ही मुकेश सहनी और बीजेपी में तकरार बढ़ रही थी। पहले से ही यह कहा जा रहा था कि मुकेश सहनी के साथ उनके तीनों एमएलए नहीं हैं। उनके फैसलों का वीआईपी पार्टी में ही विरोध है।