धनबाद: इस बार धनबाद क्लब में नहीं होगा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन 

वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम एवं बचाव के लिए इस वर्ष धनबाद क्लब में क्रिसमस तथा न्यू इयर सेलिब्रेशन नहीं किया जायेगा। परंतु क्लब अपने सदस्यों के लिए सामान्य रूप से चालू रहेगा।इस आशय की जानकारी रविवार को क्लब परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सचिव संजीव बीयोत्रा ने दी।

धनबाद: इस बार धनबाद क्लब में नहीं होगा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन 
  • कोरोना काल में विकसित किया सिंथेटिक टेनिस कोर्ट, जिम सहित अन्य फैसिलिटी 

धनबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम एवं बचाव के लिए इस वर्ष धनबाद क्लब में क्रिसमस तथा न्यू इयर सेलिब्रेशन नहीं किया जायेगा। परंतु क्लब अपने सदस्यों के लिए सामान्य रूप से चालू रहेगा।इस आशय की जानकारी रविवार को क्लब परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सचिव संजीव बीयोत्रा ने दी।

उन्होंने कहा कि हर साल होने वाले क्रिसमस एवं न्यू ईयर सेलिब्रेशन को वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष स्थगित रखा गया है।श्री बीयोत्रा ने बताया कि कोरोना काल की चुनौती को स्वीकार करते हुए क्लब सदस्यों के लिए कमेटी ने कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। जिसमें वर्ल्ड क्लास सिंथेटिक टेनिस कोर्ट, क्रिक्रेट एली, टेबल टेनिस के लिए अलग कमरा, स्क्वैश कोर्ट, योगा व जुंबा सेंटर, आधुनिक उपकरणों से लैस जिम का निर्माण किया गया है।प्रेस कांफ्रेस में वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र नाथ नरुला, कोषाध्यक्ष यमेश त्रिवेदी, वरीय सदस्य दीपेश याज्ञनिक, ऋत्विक दुदानी उपस्थित थे।
डीसी ने किया नई फैसिलिटी का उद्घाटन
डीसी सह धनबाद क्लब के प्रसिडेंट उमाशंकर सिंह ने नई फैसिलिटी का उद्घाटन किया। क्लू में वर्ल्ड क्लास सिंथेटिक टेनिस कोर्ट, क्रिक्रेट एली, टेबल टेनिस के लिए अलग कमरा, स्क्वैश कोर्ट, योगा व जुंबा सेंटर, आधुनिक उपकरणों से लैस जिम का निर्माण किया गया है।