धनबाद: 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को आज 24 स्कूलों में लगाया जायेगा वैक्सीन 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में तीन तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो रहा है। कोयला राजधानी धनबाद में भी वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। वैक्सीनेशन के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर किया गया है। जिले के 24 स्कूलों में वैक्सीन लगाया जायेगा। इसकी जानकारी धनबाद डीसी संदीप सिंह ने ट्वीट कर दी है। 

धनबाद: 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को आज 24 स्कूलों में लगाया जायेगा वैक्सीन 

धनबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में तीन तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो रहा है। कोयला राजधानी धनबाद में भी वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। वैक्सीनेशन के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर किया गया है। जिले के 24 स्कूलों में वैक्सीन लगाया जायेगा। इसकी जानकारी धनबाद डीसी संदीप सिंह ने ट्वीट कर दी है। 

झारखंड: दो जनवरी को मिले 1057 कोरोना संक्रमित, रांची में 413, जमशेदपुर में 179 व धनबाद में 110 नये पॉजिटिव  

जहां बच्चों को लगेगा वैक्सीन

जिले में सोमवार, तीन जनवरी 2022, से 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा। वैक्सीनेशन के नोडल अफ,र डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीन का को-वैक्सीन के पहले डोज की कल से धनबाद जिला में शुरुआत की जारी रही है। टाउन एरिया के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सभी गवर्नमेंट स्कूल में 15 से 18 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन दिया जायेगा। अभी24 स्कूल में वैक्सीनेशन शुरू की जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी जगहों पर वैक्सीनेशन किया जायेगा।15 से 18 वर्ष के बच्चों को माइक्रो प्लान के तहत चयनित किया गया है। इन बच्चों को को वैक्सीन का डोज लगाया जायेगा। इसके लिए प्रशिक्षित नर्स और टीकाकरण की टीम को जगह-जगह तैनात किये गये हैं। वैक्सीनेशन पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की जायेगी। वैक्सीनेशन के बाद बच्चों को आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में रहना होगा। किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट होने पर इसकी निगरानी की जायेगी। 
स्कूल का आइकार्ड भी मान्य

कोविन पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर नया एकाउंट खोलकर बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए रजिसट्रेशन कराया जा रहा है। जिन अभिभावकों के एकाउंट पहले से ही कोविन पर खुले हैं, उसके माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान पत्र जरूरी है। इसमें स्कूल का आइकार्ड भी मान्य किया गया है। तीन जनवरी से वैक्सीनेशन सेंटरपर आनसाइट रजिस्ट्रेशन भी होगा।पहली डोज लेने के बाद 28 दिनों के बाद बच्चों को सेकेंड डोज का भी वैक्सीन लगेगा।